विकास कार्य के लिए 7 लाख 21 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति
दुर्ग, 06 सितम्बर 2023/कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत विधायक श्री भूपेश बघेल की अनुशंसा पर 2 विकास कार्य के लिए 7 लाख 21 हजार 638 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र पाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत जंजगिरी न.पा.परि.कुम्हारी वार्ड क्रमांक 23 आदिवासी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6 लाख 50 हजार रूपए तथा ग्राम पंचायत दैमार वार्ड क्रमांक 02 रघुवीर साहू के घर के पास में विद्युत विस्तारीकरण कार्य (01 नग पोल) हेतु 71 हजार 638 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।