बडी ही धुमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व ग्राम महुदा मे
पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत महुदा में स्थानीय यादव समाज द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी का कार्य बडी ही धुमधाम से मनाया गया वही यादव समाज द्वारा गाव मे कलश यात्रा निकाला गया जिसके बाद भगवान सतनारायण की पुजा पाठ किया भगवान श्री कृष्ण को खिडपुडी का भोग कराया गया वही मंचस्थ मे जय महामाया सेवा समिति की भव्य प्रस्तुति रहा कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों का यादव समाज द्वारा स्वागत किया वही जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की लीलाओ का वर्णन किया गया।
कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित जिला पंचायत सदस्य एवं सभा पति श्री मोनू साहू, जनपद अध्यक्ष श्री मति रामबाई गजानंद सिन्हा, अपेक्स बैंक डारेक्टर श्री राकेश ठाकुर रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता ग्राम पंचायत के युवा सरपंच मनोज साहू ने किया।
विशेष अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र चंद्रवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष श्री महेंद्र वर्मा, पिछड़ा वर्ग ब्लॉक अध्यक्ष श्री संजय यदु, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता सुश्री संतोषी तिवारी, मंडी सदस्य श्री मति लक्ष्मी यादव, जनपद सदस्य अंशु रजक,युथ कांग्रेस अध्यक्ष सुमीत चंद्राकर, कांग्रेस नेता हरिश ठाकुर रहे।
वही माननीय अतिथियों के द्वारा मुख्यमंत्री के अनुशंसा से बने छ: लाख रू लागत निर्मित यादव समाज भवन का लोकार्पण व अहाता निर्माण हेतू छ लाख रू और स्वीकृति किया गया। साथ ही माननीय जनपद अध्यक्ष श्री रामबाई गजानंद सिन्हा के द्वारा कुर्सी टेबल समाज के अवाश्यक समाग्री लेने हेतू एक लाख रू देने की घोषणा किया गया।
इस अवसर सरपंच मनोज साहू ,उपसपंच मुकेश साहू, सेक्टर प्रभारी श्री युगलकिशोर साहू , मिडिया प्रभारी परस राम साहू ,स्थानीय यादव समाज अध्यक्ष शिवनाथ यादव, गौठीया जीवन यादव ,नोहर यादव, अजय यादव, शत्रुहन यादव, बलदेव साहू एवं बडी संख्या यादव समाज के माता बहेने उपस्थित रहे।