पाटन: ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी पाटन अध्यक्ष जागेत्री साहू के निर्देश के अनुसार आज तरिघाट मे महिला कांग्रेस महामंत्री नंदिनी गोस्वामी के द्वारा बैठक रखा गया। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा चलाया जा रहा जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया गया। सभी महिलाएं जोश और उमंग के साथ में संकल्प लिया की आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हरायेंगे और पुनः भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाकर पाटन के विकास के साथ छत्तीसगढ़ को एक नई ऊँचाई देने के लिए भूपेश बघेल के कदम से कदम मिलकर चलने का संकल्प लिए ।
इस अवसर पर, उपस्थित सेक्टर प्रभारी चोवाराम सिन्हा टीकेश्वरी साहू चित्रलेखा साहू पार्वती साहू मीना जनपद सदस्य गेंद लाल सिन्हा इकाई अध्यक्ष और इसमें उपस्थिति सेकडों की संख्या में महिलाएं, कार्यकर्ता, उपस्थित रहे।