भूपेश सरकार के जनकल्याणकारी योजना से लाभान्वित हो रहे आम आदमी को देख युवा जुड़ रहे है कांग्रेस से

विज्ञापन

प्रत्येक बूथ में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हो रहे है मजबूत ।

बेल्हारी:  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर अंतर्गत बटरेल में यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान से युवा जोश और जुनून के साथ युवा कांग्रेस में जुड़ रहे हैं। सभी बूथ से सैंकड़ों युवा भूपेश सरकार की योजनाओं से हो रहे है प्रभावित युवा कहने लगे है भूपेश है तो भरोसा हैऔर कका अभी जिंदा है तो का बात के चिंता है सभी युवाओं को
बेरोजगारी भत्ता,राजीव युवा मितान क्लब,कई हजार पदों पर हो खुल रही विकेंसी,व्यवसाय के काम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराई जा रही है।अब लगने लगा है की युवा भी अपने बात सरलता से रख सकते है करके युवा संवाद भेट मुलाकात के तर्ज पर किया जा रहा है प्रेमप्रकाश पाण्डेय  विधानसभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस पाटन इसी अभियान के दौरान  ग्राम बटरेल में युवा कांग्रेस ने ली बैठक तथा बैठक में प्रमुख रूप से युवाओं के प्रेरणास्त्रोत जोन प्रभारी दक्षिण पाटन श्री भेष आठे जी भी रहे मौजूद।

 फेसबुक से जुड़े 

युवाओं को युवा संगठन में जुड़कर अपने ग्राम,समाज,राज्य, तथा देश का नाम रौशन करें तथा एक जिम्मेदार और ससक्त युवा के रूप में उनका पहचान बने तथा युवा भी राष्ट्र निर्माण का हिस्सा बने और राज्य में हो रहे विकास से युवाओं को अधिक से अधिक लाभ मिले । जिससे युवाओं के व्यक्तित्व का विकास हो इत्यादि चर्चा आठे जी ने अपने उद्बबोधन में कहा।
साथ ही बैठक में रेवाराम मंडल,डेविड चंद्राकर, मोरध्वज चंद्राकर,संतोष देवांगन,प्रेमलाल साहू, तोमेश कुमार,धर्मेंद्र कुमार,जयप्रकाश नेताम,विमल कुमार ,बलराम साहू,पोखन साहू,उमेश्वर साहू,सोमनाथ, दानेश्वर,गुलशन कुमार ,घनस्याम धीवर, सुप्रिम साहू,डेमन निर्मलकर, डामेश्वर कुमार,उमेश यादव,उमेश्वर कुमार,गोवर्धन सफहा,खोमसिंह ठाकुर,पोखन लाल, दुष्यंत साहू,कोमल निर्मलकर,सहित सभी युवा साथी उपस्थित रहें।

रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने ली सेलूद धान खरीदी केंद्र का जायजा

* धान उठाव के लिए अभी तक नही हुआ टेंडर, एग्रोटेक एस्टेग पंजीयन में रकबा कटने से नही बिक रहा धान... * कहीं टोकन नहीं...

रेड रिबन क्लब का वार्षिक अभिमुखीकरण और विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन

* रेड रिबन क्लब का वार्षिक अभिमुखीकरण और विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन... रानीतराई : स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है