पाटन से विजय की शंखनाद करने पहुंचेगी परिवर्तन यात्रा
पाटन में होने वाले विशाल आम सभा की तैयारी पूर्ण
मनोज साहू पाटन /प्रदेश भाजपा संगठन के नेतृत्व में परिवर्तन का संदेश को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव जी आज दुर्ग जिला में प्रवेश कर आने वाले विधानसभा साजा -अहिवारा, दुर्ग ग्रामीण में अब की बार -भाजपा सरकार और बदलबो बदलबो -ऐ दारी भ्रष्ट कांग्रेस सरकार ल बदलबो के नारा के साथ हजारों की संख्या में आमसभा का आयोजन कर भाजपा अपनी स्तिथि मजबूत कर रही है।
इसी कड़ी में परिवर्तन यात्रा की विजय रथ कल शाम 5:00बजे पाटन विधानसभा के ग्राम पतोरा से प्रारम्भ होकर पाटन सभा स्थल पहुंचेगी!
जंहा सेलुद, गोड़ पेण्ड्री, छाटा, देवादा, देमार चौंक होकर पाटन नगर पहुंचेगी!
परिवर्तन यात्रा रथ का जगह जगह सांस्कृतिक मण्डलीयों के साथ जोरदार सुवागत की तैयारी भाजपा कार्यकर्त्ता कर रहें है!
वंही अंचल के बड़े सबसे ग्राम सेलुद में जोरदार फूल-माला फटाखों एवं छत्तीसगढ़ी नाचा मण्डली तथा पंथी के साथ सुवागत करने मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू,लोकमनी चंद्राकर, लालेश्वर साहू,राजू निषाद,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा चंद्राकर,श्रीमती दिव्या कलिहारी, सरपंच श्रीमती खेमिन साहू, रमेश देवांगन के नेतृत्व में किया जायेगा।
भाजयुमो एवं महिला मोर्चा के द्वारा निकाली जायेगी विशाल बाईक रैली
भाजयुमो अध्यक्ष कुणाल शर्मा, नारद साहू,मोहन साहू, डिगेश पटेल एवं महिला मोर्चा श्रीमती दिव्या कलिहारी, श्रीमती निशा सोनी, श्रीमती गायत्री साहू, श्रीमती शैलेन्द्री मण्डवी, श्रीमती इंद्रा कोसरिया के नेतृत्व में विशाल बाईक रैली निकाली जायेगी!
छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी, भ्रष्ट्राचार और घोटाले की सरकार को उखाड़ फेंकने भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा पाटन के पतोरा से होकर पाटन में विशाल आमसभा सम्पन्न होगी,जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है
इस अवसर पर श्री जितेन्द्र वर्मा ,सचिदानंद उपासने, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा चंद्राकर,दिलीप साहू, राकेश पांडे, सुश्री आयुषी पांडेय,देवेंद्र चंदेल, खेमलाल साहू,लोकमनी चंद्राकर,लालेश्वर साहू,राजू निषाद, संजय बघेल,होरी देवांगन, हरिशंकर साहू, विनय चंद्राकर, पोषण वर्मा ,बाबा वर्मा, कुणाल शर्मा, सोहन साहू, राजेश वर्मा, राजा पाठक,राजेश चंद्राकर,अजय बघेल,सुरेंद्र वर्मा, कुणाल शर्मा,प्रकाश चंद्राकर,रवि सिन्हा, मनोज साहू,शंकर वर्मा , सागर सोनी,दिनेश साहू, पारखत साहू जतिन वर्मा, राधे यादव, नितीश तिवारी,सहित कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।