27 जुलाई नव मतदाता सम्पर्क महाअभियान पाटन विधानसभा के जंजगिरी(कुम्हारी) में
चरोदा: पाटन विधानसभा अंतर्गत जंजगिरी (कुम्हारी) में भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा नव मतदाता संपर्क अभियान के तहत नया मतदाता से मुलाकात कर उनसे चर्चा किया जा रहा है एवं माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के योजना से नया मतदाता को एवं आमजन को अवगत करा रहे हैं।
आपको बता दें भाजपा युवा मोर्चा द्वारा नव मतदाता संपर्क अभियान के तहत आम लोगों से युवा मोर्चा सीधा संपर्क साध रहे हैं एवं प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजना को लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
मौके पर भाजयुमो प्रदेश महामंत्री श्री उपकार चंद्राकर जी,प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख व पाहन्दा(अ)उपसरपंच सुरेंद्र साहू ,पार्षद लोकेश साहू,मंडल अध्यक्ष कुम्हारी श्री राजू निषाद जी पाटन प्रभारी मयंक गुप्ता जी कुम्हारी मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा डिकेश पटेल जी ,महामन्त्री,विपिन चंद्राकर जी वरुण यादव जी,मिथलेश यादव जी,तेजश जी सहित अन्य साथी कार्यकर्तागण उपस्थित थे।