बूथ चलो अभियान के तहत जामगांव (आर) ब्लॉक के ग्राम औंसर में हुई बैठक आयोजित।
रानीतराई- प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमिटी के मार्गदर्शन एवमं ब्लॉक कांग्रेस कमिटी जामगांव (आर) के तत्वावधान में दक्षिण पाटन के ग्राम औंसर में बूथ चलो अभियान हैं तैयार हम की बैठक आयोजित की गई जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू जी ने ग्राम औंसर के ग्रामवासियों एवमं कार्यकर्ताओं को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व के सरकार की स्वर्णिम कार्यकाल की उपलब्धियाँ , प्रदेश एवमं पाटन अँचल में विकास एवमं निर्माण के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति जनकल्याणकारी योजनाओं की लंबी फेहरिस्त सहित ग्राम समृद्धि एवमं किसान , मजदूर, महिला , युवा , सभी वर्गों के बेहतरी के लिये किये गये कार्यों की जानकारी एवमं महत्व विस्तारपूर्वक दी एवमं कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की कार्यशैली से प्रदेश की जनता में संतुष्टि का भाव है वो अतुलनीय है ।
ब्लॉक कांग्रेस कमिटी जामगांव (आर) के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर बूथ प्रबंधन एवमं ग्राम के सभी वर्गों के हित में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किये गये कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया एवमं कहा कि आगामी चुनाव में भूपेश है तो भरोसा है यही हमारा धेय्य वाक्य होगा सभी बूथ कमिटी के कार्यकर्ताओं के परिश्रम एवमं समर्पण तथा जनमानस के अपार समर्थन से अबकी बार 75 पार का नारा निःसंदेह फलीभूत होगा।
बूथ चलो अभियान में प्रमुख रूप से सेक्टर प्रभारी यादव राम सेन, रामचरण ठाकुर, कल्याण सिंह भारती, तेजबहादुर खरे (सरपंच), धनंजय वर्मा,रविशंकर ठाकुर, अंजू कुमार महिपाल, तीरथ टंडन, पदुमलाल, परमेश्वर, खुमान सिंह, हेमंत कुमार, मोतीलाल, महेश कुमार, तुलसी वैष्णव, योगेंद्र भारती, शैलेंद्र कुमार, नंदू राम बंजारे, कुमार बंसोड़, धनेश सिन्हा, विमल गायकवाड़, नोहर सिंह, मनीष ठाकुर, धर्मेंद्र, द्रुपद बाई, महेंद्र कुमार वर्मा, मोहम्मद सिराज, नागेश ठाकुर, भीष्म, संतराम ठाकुर, गजेंद्र सारधे, आत्माराम जोशी, सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।