बुनकर कार्य से महिलाएं स्वावलंबी बन रही है…अशोक साहू
प्रशिक्षित महिलाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का जताया आभार
रानीतराई।ग्राम असोगा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा स्वीकृत बुनकर सहकारी समिति के नवनिर्मित भवन(लागत 13.50लाख)का लोकार्पण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सीएम के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,अध्यक्षता रमन टिकरिहा सभापति जप ने की, विशेष अतिथि राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,दिनेश साहू सभापति जप,सोहन जोशी जोन प्रभारी,अशोक रिंगवानी सरपंच की उपस्थिति में पूजा अर्चना पश्चात फीता काट कर लोकार्पण किया गया।
मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू ने छत्तीसगढ़ में महिलाएं स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ रही है,जिसमें भूपेश सरकार का सहयोग निरंतर जारी है।बुनकर गतिविधि को आधुनिक तरीके से संचालन के लिए 3.50लाख की स्वीकृति सीएम भूपेश बघेल ने दिए है जिससे महिलाएं और अधिक लाभ अर्जित करने में सहायता मिलेगी।
जप सभापति रमन टिकरिहा ने असोगा सहित सभी ग्रामों में विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह को ब्लॉक अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी संबोधित किया।
स्वागत भाषण जिला सहायक संचालक राजू कोल्हे ने किया।
इस अवसर पर मनहरण देवांगन,पूर्व सरपंच सीता ठाकुर,शत्रुहण वर्मा,रामा साहू,नारद साहू,फिरंता देवांगन,भेदप्रकाश वर्मा, द्रोपती साहू,पुष्पा सेन,भुनेश्वरी,झालम साहू,पुरषोत्तम धनकर,सेवा राम साहू,संजय पाटिल,अवध देवांगन,सिया तारक सचिव,दिनेश कोसरे सहित जय चंडी बुनकर सहकारी समिति के सदस्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।