प्रथम ऑल इंडिया पुलिस गेम वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप 2024-25

दुर्ग, 26 सितंबर / विगत 25 सितंबर को प्रथम ऑल इंडिया पुलिस गेम वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चौंपियनशिप 2024-25 के सभी विजेता खिलाड़ियों को विभिन्न भार वर्ग में मेडल सेरेमनी में विशेष अतिथि श्री दीपक झा, पुलिस महानिरीक्षक, जिला राजनांदगांव, उप पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती पारुल माथुर, पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला एवं पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। विजेताओं की सूची निम्नलिखित है-

*महिला भार वर्ग-*

 फेसबुक से जुड़े 

*71 किलोग्राम वर्ग*
स्वर्ण पदक – सरबजीत कौर (पंजाब पुलिस)
रजत पदक – लालचंद तिमी (एसएसबी)
कांस्य पदक – हरजीत कौर (सीआरपीएफ)

*76 किलोग्राम वर्ग-*
स्वर्ण पदक – दीपिका हांडा (पंजाब पुलिस)
रजत पदक – पूजा यादव (सीआईएफ)
कांस्य पदक – चीनगाखा निर्मला डी (बीएसएफ)

*पुरुष भार वर्ग-*
89 किलोग्राम वर्ग
स्वर्ण पदक – बृजेश कुमार (उत्तर प्रदेश पुलिस)
रजत पदक – लक्ष्य मीणा (राजस्थान पुलिस)
कांस्य पदक – आर अरुण प्रसाद (तमिलनाडु पुलिस)

*योग प्रतियोगिता -*
रिथमिक योग पेयर में
स्वर्ण पदक – अनुराग मलिक (उत्तर प्रदेश पुलिस)
रजत पदक – मानबोंदरा सरकार (बीएसएफ)
कांस्य पदक – अवधेश सिंह (आईटीबीपी)

*आर्टिस्टिक योगासन ग्रुप इवेंट-*
स्वर्ण पदक – सोनी कुमारी (बीएसएफ)
रजत पदक – अंजलि ओरे (मध्य प्रदेश)
कांस्य पदक – बी. माधुरी (आंध्र प्रदेश)

*अंक तालिका -*
उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब तक कुल 3 स्वर्ण, 5 रजत और 6 कांस्य पदकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। राजस्थान पुलिस 3 स्वर्ण, 2 रजत, और 2 कांस्य पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है। ैैठ भी 3 स्वर्ण पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि छत्तीसगढ़ पुलिस 2 स्वर्ण और 1 रजत पदक के साथ चौथे पायदान पर है।
यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप आयोजित की गई है, जिसमें राष्ट्रीय डोप रोधी एजेंसी के सभी नियमों का पालन किया गया है। फेयर प्ले और उच्चतम खेल प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा रहा है।

विज्ञापन 

नगर पंचायत पाटन द्वारा PMAYS-2.0 के तहत 41 हितग्राहियो को भवन स्वीकृत पत्र वितरण

नगर पंचायत पाटन में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 41 हितग्राहियो को भवन स्वीकृत पत्र वितरित किए पाटन : प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी...

नगर कांग्रेस कमेटी पाटन ने किया सांकेतिक प्रदर्शन, सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

पाटन : प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार नगर कांग्रेस कमेटी पाटन के कांग्रेसजनों द्वारा खाद बीज की अनुपलब्धता से किसानों...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है