पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्य तिथि पर भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेलूद में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्य तिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

पाटन: ग्राम सेलूद में पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रधेय अटल बिहारी बाजपेयी जी का पुण्यतिथि को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया। इस अवसर पर देवेंद्र चंदेल मध्य मण्डल प्रभारी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक महान वक्ता, कवि, साहित्यकार और वास्तव में एक बहुआयामी व्यक्तित्व थे।सभी राजनीतिक दलों के नेता उनके प्रति समान सम्मान रखते हैं। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी के आदर्श वाजपेयी सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत थे।”

 फेसबुक से जुड़े 

अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त 2018 को हुआ था. उन्होंने तीन बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. वाजपेयी प्रधानमंत्री के अलावा देश के विदेशमंत्री भी रहे. इसके अलावा वे लंबे समय तक संसद में नेता प्रतिपक्ष भी रहे। पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन। उनकी पुनीत स्मृतियां हमारे लिए प्रेरणा हैं। लालेश्वर साहु अध्यक्ष दक्षिण मण्डल ने कहा कि अटलजी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें स्मरण एवं नमन करता हूं। उन्होंने देश को विकास और सुशासन के पथ पर अग्रसर किया। उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

वर्ष 2018 में आज ही के दिन दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनका लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने में भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ मैं भी शामिल हूं। उनके नेतृत्व से भारत को बहुत लाभ हुआ। उन्होंने हमारे देश की प्रगति को बढ़ावा देने और इसे विभिन्न क्षेत्रों में 21 वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लोकमनी चन्द्राकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कोटिशः कार्यकर्ताओं के प्रेरणा-पुंज, सेवा व सुशासन के पथ प्रदर्शक, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन करता हूं। उन्होंने भारत में नए राजनीतिक युग का सूत्रपात किया।

राजू निषाद अध्यक्ष कुम्हारी मण्डल ने विचार प्रगट करते हुए बताया कि गरीब कल्याण के प्रति उनका समर्पण सदैव हमारा पथ प्रशस्त करेगा।” वाजपेयी को 2015 में देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ प्रदान किया गया था।वाजपेयी भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में एक थे।

खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्यमण्डल ने कहा कि वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने। उनका पहला कार्यकाल 1996 में मात्र 13 दिनों का था। इसके बाद, वह 1998 में फिर प्रधानमंत्री बनें और उन्होंने 13 महीने तक इस पद को संभाला। वर्ष 1999 में वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी नेता थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया। मैं मध्यमण्डल पाटन की ओर से शत शत नमन करता हूँ ।आज नए भारत के उदय देख रहे है वो अटल जी देन है l जिसे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पूरा कर रहे है। देश का सामान्य नागरिक होने के बावजूद शून्य से शिखर तक का सफर माननीय अटल जी ने किए।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू, राकेश पांडे वरिष्ठ भाजपा नेता, रोहित साहू प्रभारी दक्षिण मण्डल, राजेश चन्द्राकर सह प्रभारी, रमेश देवांगन शक्तिकेन्द्र प्रभारी, टामन लाल साहू, लवण बनजारे अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा, राजू देवांगन बूथ अध्यक्ष, देवेंद्र वर्मा उपस्थित रहे l

विज्ञापन 

अमलेश्वर पालिका चुनाव प्रचार में उतरे शिवसेना प्रदेश प्रमुख – धनन्जय परिहार

अम्लेश्वर 05 फरवरी : नगर पालिका अमलेश्वर चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु हिमांशु शर्मा के समर्थन में प्रदेश प्रमुख परिहार ने ली अमलेश्वर के...

अम्लेश्वर महादेव के पूजा अर्चना कर मोनू साहू ने किया आज जनसंपर्क की शुरुआत

अम्लेश्वर 05 फरवरी  : नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर के कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी मोनू साहू आज अपने नगर के क्षेत्र अम्लेश्वर डीह में जनसंपर्क कर...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है