पाहंदा(अ)में बाजार चौक के साथ साथ विभिन्न स्थलों में फैली गंदगी से गांव के लोग हैं परेशान

चावराहे पर फैली गंदगी से जनता परेशान,
ग्राम पंचायत पाहंदा(अ)अंतर्गत बाजार चौक के साथ साथ विभिन्न स्थलों में फैली गंदगी से गांव के लोग बहुत परेशान है।

अम्लेश्वर:  जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत पाहंदा(अ) के हृदय स्थल जहाँ पर मंदिर गौठान बाजार इत्यादि लगती है वहा पर गंदगी फैलाने से आम नागरिकों के साथ साथ राहगीर गंदगी और बदबू से बहुत परेशान है।उसी प्रकार स्कूल आदि स्थानों में भी आने जाने के जगहों पर फैली गंदगी से बच्चे व नागरिक परेशान है जिन स्थानों में गंदगी फैली है उस जगहों पर नाडेप बनी थी जिसे तोड़ने के कारण से गंदगी अब बाहर फैलते जा रही है।इन विषयों को लेकर पंचो और उपसरपंच के द्वारा पंचायत बैठको में सफाई के लिए कई बार सरपंच को कहा गया है परंतु सरपंच किसी भी जनप्रतिनिधियों के बातो को नही सुनते है।सफाई का कार्य यदि वार्ड पंचो द्वारा करा भी दिया जाए तो वर्षो तक मजदूरी के लिए भटकना पड़ता है।इसी कारण से अब कोई भी पंच य उपसरपंच पंचायत के कार्यो में हस्तक्षेप करना पसंद नही करते है।क्योंकि सरपंच को कोई बात बोलने या आग्रह करने पर उटपटांग जवाब मिलता है।आपको बता दे ।जहाँ गंदगी फैली है वहाँ 50 लाख की लागत से मंदिर व सार्वजनिक शौचालय बनी हुई है।परंतु सरपंच की सकारात्मक इच्छा नही होने के कारण सफाई कार्य ढप है।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

जिसके कारण आम नागरिक परेशान है।गांव के अधिकतर गलिया सफाई नही होने से गंदगी से लदे पड़े है।सरपंच और सचिव की हठधर्मिता के कारण से पंच लोग भी अपने वार्डो में सफाई नही करा पा रहे है क्योंकि सफाई करवाने के बाद मजदूरों को राशि देने में सरपंच और सचिव का नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है।जिसका खामियाजा अब जनता की भुगतना पड़ रहा है।आम जनता के द्वारा सफाई कार्यो के लिए वार्ड पंचो पर दबाव बनाने से पंचलोग भी परेशान हो गए है।स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व में भी सफाई नही हो पाया था।और तो और अब रक्षाबंधन के साथ साथ विभिन्न त्यौहार व पर्वो का समय भी आ गया है।ग्रामीण अब उम्मीद के शिवा और कुछ कर भी नही सकती है।जनप्रतिनिधियों ने भी अब पंचायत में गुहार लगाना बंद कर दिया है क्योंकि बोलने का असर सरपंच को होता नही है। उक्त जानकारी ग्राम पंचायत के उप सरपंच ने पाटन के गोठ के रिपोर्टर करन साहू को शेयर की है।

 फेसबुक से जुड़े 

वही रिपोर्टर ने ग्राम पंचायत सरपंच से जानकारी ली जिस पर सरपंच ने कहा कि दीपावली, दशहरा ,नवरात्रि होली जैसे पर्व पर चौक चौराहों की साफ सफाई पंचायत से कराई जाती है बाजार चौक में फैले गंदगी की साफ सफाई की व्यवस्था बाजार ठेकेदार की होती है फिर भी उक्त स्थान को देखकर सफाई कराया जाएगा।

विज्ञापन 

सरल और सहज व्यक्तित्व की धनी मिनीमाता का मनाया गया जयंती

अम्लेश्वर 13 मार्च : पाटन विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खम्हरिया में मिनीमाता जी का पूजा अर्चना कर  जयंती मनाया गया। सतनामी समाज...

नगर पंचायत पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और सांसद विजय बघेल बने साक्षी

पाटन 13 मार्च / जिले के नगर पंचायत पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। पाटन के नया...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है