छत्तीसगढ़ में पाटन तो पाटन में बेलौदी से निकलेगी विजयी अभियान का रास्ता–हर्षा लोकमणी
जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमणी ने दिया बूथ जितने का मूल मंत्र
पाटन: विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बेलौदी एव गब्दी में भाजपा का बूथ स्तरीय बैठक जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा चंद्राकर जी बैठक प्रभारी एवम उत्तर मंडल अध्यक्ष लोकमणी चंद्राकर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
“बदलबो-बदलबो ए दारी कांग्रेस विधायक ल बदलबो” के ध्येय के साथ पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलौदी एव गब्दी में भाजपा पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर भाजपा विधायक प्रत्याशी श्री विजय बघेल जी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने के लिए जन-जन तक पहुंचने की बात कही साथ ही बूथ जितने का मूलमंत्र कार्यकर्ताओं को दिया एवं 21 सितम्बर को पाटन विधान सभा में आयोजित होने वाले परिवर्तन यात्रा जिसमे तेज तर्रार केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी की उपस्थिति में होने वाली विशाल आमसभा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की। छत्तीसगढ़ के सबसे हाईप्रोफाईल माने जा रहे विधानसभा पाटन जो वर्तमान मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र है! जिसके खिलाफ भाजपा ने चीर प्रतिद्वंदी दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल को विधानसभा का अपना प्रत्याशी घोषित किया है! जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक बूथ पर ग्रामीणों से चर्चा और संघठनात्मक दृष्टिकोण से कार्य योजना बनाई जा रही है!
बैठक के वक्ता श्रीमती हर्षा चंद्राकर ने कहा सांसद विजय बघेल ने विजयी रथ की शुरुआत आज से दो वर्ष पूर्व ही कर चुके है जब उन्होंने इस गांव की देवी देवताओं से आशीर्वाद लेकर पदयात्रा की शुरुआत की थी।इस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि गंगाजल हाथ मे लेकर महिला बहनो से किया वादा पूर्णतः शराबबंदी की आज क्या हश्र है आप सब देख रहे है आपके गांव के एक एक गली में अवैध शराब बिक रही है, राज्य के कांग्रेस सरकार ग्रामीणों का हक छीन रही है, एक ओर जंहा मोदी सरकार गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास प्रदान कर रही है उसे राज्य के कांग्रेस सरकार ने रोककर रखी है, केंद्र की भाजपा सरकार जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की बात कर रही है तो राज्य की भुपेश सरकार कमीशन खोरी के चक्कर मे लेटलतीफी कर रही है, चिटफंड की पैसा वसपी का वादा किया था पर गांव के किसी ग्रामीण को पैसा वापस नही हुआ जिस तरह भाजपा छत्तीसगढ़ में अपने विजय अभियान की शुरुआत पाटन विधानसभा से करेगी उसी प्रकार से पाटन में विजय अभियान बेलौदी एव गब्दी से होनी चाहिए, भाजपा अपने कार्यकर्त्ताओं के दम पर झूठे और भ्रष्ठ कांग्रेस सरकार को हराकर राज्य में भाजपा की सरकार बनायेगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सतीश नायक, ईश्वर नायक, कल्याण सिंग यदु, ओमप्रकाश वर्मा, कुमार वर्मा, खुमेश यादव, हेमंत ध्रुव, चंद्रशेखर कुंजाम, नीलकंठ ठाकुर, पोषण यादव, कोमल यादव, लुकेश यादव, मुकेश ठाकुर, मनीराम, कृष्णा यादव, उत्तम यादव, खेदूराम यादव, पिलेश्वर, गेंदलाल, पोषण, श्रीमती सरिता कुंजाम, प्रेमिन कुंजाम, प्रमिला ठाकुर, माधुरी ठाकुर, विशम्भर वर्मा, पूनम सिंह यदु, उपेंद्र अहीर, पन्ना लाल वर्मा, फिरोज गंधर्व, पंकज साहू, भगवती साहू, गोपेन्द्र नायक,टामेन्द्र सिंग, किशोर बघेल, अनिल गोड़, तुलसी राम, कामता प्रसाद, अनिल बघेल, युवराज नेताम, सुशील निषाद, मानसिंग निर्मलकर, बिसहत नायक, चेलाराम साहू, सीताराम यदु, ललित यदु, शंकर निर्मलकर, तलसिंग निर्मलकर, मोहन निर्मलकर, विजय वर्मा, रवि निर्मलकर, पवन मंडारे, नेमचंद साहू, सहित ग्रामीणजन उपस्थित हुए।