चरौदा: नगर निगम भिलाई 3 चरौदा स्थित प्राचीन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में सावन की आखिरी सोमवार को 35 जोड़ा शिव अभिषेक कराए गए पूजा अर्चना मुख्य पुजारी संतोष शर्मा द्वारा संपन्न कराया गया आखरी सोमवार होने के कारण शाम को विशेष आरती शंकर भगवान का किया गया। वही मंदिर में लोगों की भीड़ दिनभर चलती रही।इस अवसर पर जय शर्मा, आनंद शर्मा, भावेश शर्मा, रुद्राक्ष शर्मा सहित शिव भक्तों का विशेष सहयोग रहा।