दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक में कांग्रेस को ऐतिहासिक विजय मिलने खुशियाँ मनाई

दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक में कांग्रेस को ऐतिहासिक विजय मिलने पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने जामगांव आर ब्लॉक के विभिन्न ग्रामो के चौक में मिठाई वितरण कर, आतिशबाजी कर जीत की खुशियाँ मनाई।

जामगांव आर- कर्नाटक चुनाव में काँग्रेस को मिली ऐतिहासिक जीत पर मान. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पाटन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने, एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के तत्वावधान में कांग्रेस जनों ने, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों सहित कांग्रेस जनों ने किसान चौक जामगांव आर, रानीतराई में अमर शहीद वीरनारायण सिंह चौक, गाड़ाडीह स्व.केजू राम वर्मा चौक में कांग्रेस जनो ने मार्ग में आते जाते क्षेत्र की स्थानीय लोगो में, व चौक में स्थित दुकानों में जाकर मिठाई वितरण कर आतिशबाजी कर खुशियां जाहिर की।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि- प्रिय साथियों आज हम सभी कांग्रेस पार्टी के सदस्यों के लिए खुशी का दिन है। आज हमने एक ऐतिहासिक जीत हासिल की है और यह हम सब कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के अथक परिश्रम, समर्पण, व सहयोग और समर्थन के बिना संभव नहीं था। इस जीत के पीछे हमारी पार्टी के सदस्यों का बलिदान है, जो दिन रात मेहनत करते हैं और लोगों के साथ उनके समस्याओं को हल करने का प्रयास करते हैं। हमने अपने लक्ष्य के लिए एकजुट होकर काम किया और लोगों के बीच विश्वास और समर्थन के साथ जीत दर्ज हुई।

 फेसबुक से जुड़े 

जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि- मैं आज के इस गौरवपूर्ण दिन पर बहुत गर्व करता हूं कि हमने इस चुनाव में अपने विरोधियों को हराया है और लोगों के विश्वास को जीता है। यह हमारी पार्टी के लिए एक बड़ी जीत है जो हमेशा से हमारे लक्ष्यों की तरफ आगे बढ़ने के लिए हमें प्रेरित करेगी। इस जीत से हमें एक बड़ी जिम्मेदारी संभालनी होगी। हमें देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों के साथ जुड़कर उनकी समस्याओं का समाधान करने की जरूरत होगी और हम जनहित के मुद्दे उठाते रहेंगे।*

कांग्रेस नेता जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष उमाकांत चन्द्राकर ने कहा कि कर्नाटक के इस विधानसभा चुनाव में ‘कांग्रेस की जीत जनता की जीत है. जनता ने एक भ्रष्ट सरकार को हराया है. जिसकी बुनियाद सिर्फ झूठ पर टिकी हुई है.!, आदरणीय साथियों माननीय राहुल गांधी की पदयात्रा का कमाल है कर्नाटक चुनाव से अब शुरुआत हो चुकी है धीरे-धीरे पूरे देश में कांग्रेस पार्टी अपना जलवा दिखाएगी, अन्य राज्यों के चुनावों में अधिकांश सीटों में विजय के साथ पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार स्थापित होगी आप सभी कांग्रेस जनो को जीत की बधाई।

कांग्रेस नेता कौशल चन्द्राकर सदस्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन ने कहा कि रावण के अंत की शुरूआत किष्किंधा (कर्नाटक) से ही हुआ था। किष्किंधा कांड में जहां मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम ने बाली का वध कर सुग्रीव को राजा बनाया था, कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन के बाद हमें पूरा भरोसा है कि कर्नाटक के जनता के साथ अब न्याय होगा ।

जनपद सभापति रमन टिकरिहा ने कहा कि- आज 13 मई और कर्नाटक सहित दक्षिण भारत के राज्यों में भाजपा गई, वाली स्थिति निर्मित हुआ है, आज कर्नाटक चुनाव हारने के बाद बीजेपी को मान लेना चाहिए कि नफ़रती भाषण से सिर्फ अंधभक्त ही बहकते हैं जनता नहीं। कांग्रेस पार्टी के भारत जोड़ो यात्रा का असर हमको इस चुनाव में देखने को मिला है. कर्नाटक की जनता ने नफरत की राजनीति को नकार दिया है।

जनपद सभापति रूपचन्द साहू ने कहा कि- कर्नाटक की जनता बोली कि हिजाब, हलाल नहीं चलेगा, प्रधानमंत्री मोदी जी देश के लोगो को मूर्ख बनाना बंद कीजिए। मोदी 40 परसेंट कमीशन खाने वालों के सरदार हैं, 91 बार गाली देने का राग अलापने वाले मोदी जी, मैं यह कहना चाहता हूं कि किसी को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता मोदी को कौन गाली देता है, हमारी देश की जनता सब जानती हैं।

जोन प्रभारी भेष आठे ने चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि- भूत पिशाच निकट नहिं आवैं, महावीर जब नाम सुनावैं, जय बजरंग बली  कर्नाटक में यह जीत, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का परिणाम है. इस यात्रा का अभूतपूर्व प्रभाव पार्टी को एकजुट कर रहा था, साथ ही कैडर को पुनर्जीवित कर रहा था और कर्नाटक चुनाव के लिए नए नैरेटिव को गढ़ रहा था. हम अब अपने वादों और गारंटी को जल्द ही पूरा करने पर काम करने वाले हैं।

इस अवसर पर राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, कौशल चंद्राकर सदस्य खादी ग्राम उद्योग बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन, देव कुमार निषाद सदस्य मछुआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन, रमन टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत पाटन, रूपचंद साहू सभापति जनपद पंचायत पाटन, जोन प्रभारी भेष कुमार आठे, कमलेश नेताम कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, विधायक प्रतिनिधि राजाराम गहिरवार, कांग्रेस नेता अशोक मरढ़ीया विशेष आमंत्रित सदस्य जामगांव आर, विधायक प्रतिनिधि बालाराम कोसरे महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, जय प्रकाश चन्द्राकर पूर्व सभापति जिला पंचायत दुर्ग एवं उपाध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग ब्लॉक कांग्रेस, विष्णु चन्द्राकर सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण टिकरिहा, महेश्वर टिकरिहा, सेक्टर प्रभारी चतुर साहू, पवन डहरे, रिखी नारंग, यादव राम सेन, भूपेंद्र बघेल, संतोष पटेल, रघुबर सेन उपाध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग ब्लॉक कांग्रेस, पोषण साहू, द्वारिका साहू, भविष्य जैन, सुमित विश्वकर्मा, दिनेश चन्द्राकर, केजू राम निषाद, केदार वर्मा, रोहित ठाकुर, चंद्रशेखर लुल्ली चक्रधारी प्रवक्ता अन्य पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, भोजेन्द्र चंद्राकर सरपंच, डॉ रविंद्र यदु, दुलेश्वर साहू, देवेंद्र गेडाम, नेहरू यादव, अभय गेडाम, मुकेश नवरंगे, हेमलाल चक्रधारी, रामनरेश चक्रधारी, सोनू चक्रधारी, नयन दास, राजू, सुनील खेवार, सुनील यदु, अनिल यदु, रामकृपाल यादव, अर्जुन कुशवाहा, मोनू यादव, हेमंत यादव, नमन राजपूत, जगन्नाथ देवांगन, लीलाधर यदु, अनिल साहू, शिव यादव, टूमन मनहर, राधिका मंडारे, जुगर मानिकपुरी, चतुर साहू, रामकृष्ण साहू, ज्योतिष यादव, दया राम यादव, रामाधार वर्मा, ठाकुर राम वर्मा, विष्णु प्रसाद वर्मा, चिंताराम यादव, पंचराम यादव, अशोक कुमार निषाद, नारद नेताम, नागेंद्र यादव, नारायण प्रसाद वर्मा शंकर यदु, दुर्ग जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष उमाशंकर बाबा चंद्राकर, प्रेम प्रकाश पांडे उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस पाटन, आयुष टिकरिहा दुर्ग जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई, डेविड चंद्राकर युवा कांग्रेस महासचिव, मोरजध्वज चन्द्राकर महासचिव युवा कांग्रेस पाटन, पोषण साहू दुर्ग जिला महासचिव एनएसयूआई, ऋषभ चंद्राकर एनएसयूआई छात्र नेता, विजय साहू नेमीचंद यादव, निमेश ठाकुर, चैतन्य विनायक, संतोष देवांगन, मनीष सिन्हा, केशव चन्द्राकर, प्रीतम साहू, हरीश साहू, सहित युवक कांग्रेस के एनएसयूआई सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गण जोन प्रभारी सेक्टर प्रभारी एवं अन्य प्रमुख वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता गण, मुख्य रूप से इस अवसर पर उपस्थित रहे।

 

विज्ञापन 

जनजागरण एवं भूमिपूजन समारोह में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक कुंवर सिंह निषाद

पाटन 21 नवंबर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने गृह विधानसभा पाटन के रानीतराई में कौही किकिरमेटा परिक्षेत्र निषाद समाज द्वारा जनजागरण एवं भूमिपूजन...

अरमरी खुर्द रिवागहन में हुआ विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह

जामगांव आर 21 नवंबर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम पंचायत अरमरी खुर्द,रिवागहन में लाखों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करते...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है