परिक्षेत्र साहू समाज झीट के अंतर्गत तीज मिलन की तैयारी जोरो शोरो पर
तहसील साहू संघ पाटन के तत्वधान में महिला संयोजक के नेतृत्व मे 10 सितम्बर दिन रविवार को मनाई जाने वाली विशाल तीज मिलन समारोह के तैयारी के सम्बन्ध मे परिक्षेत्र साहू समाज झीट का बैठक निरंतर प्रत्येक ईकाई पर जारी है इस बैठक का अंतिम पंडाव आज ग्राम भोथली में आहुत किया गया। बैठक प्रारंभ करने से पहले भक्त माता कर्मा की आरती पश्चात बैठक चालु हुआ जिसमे उपस्थित पदाधिकारी का स्वागत सतकार कीया गया तत्पश्चात परिक्षेत्र अध्यक्ष श्री कल्याण साहू ने बताया कि तहसील साहू संघ पाटन द्वारा विशाल तीज मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजन होना है जिसमे आप सभी माता बहने अधिक से अधिक संख्या मे कार्यक्रम मे हिस्सा ले साथ ही आयोजन कार्यक्रम मे हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को बिखरे समाजिक कार्यो मे जुडकर समाजिक संगठन को मजबुत करे। बैठक का आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष श्री शुकदेव साहू ने की ।
बैठक मे मुख्य रूप से उपस्थित परिक्षेत्र अध्यक्ष कल्याण साहू, उपाध्यक्ष शुकदेव साहू ,न्याय प्रकोष्ठ सचिव युगलकिशोर साहू ,संगठन सचिव डोमन साहू, युवा संयोजक राजू साहू मिडिया प्रभारी परस राम साहू, इकाई अध्यक्ष शीकुमार साहू एवं बडी संख्या मे महिलाओं की उपस्थित रही।