ग्राम झीट में विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव का आयोजन किया गया।
अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झीट में गोंडवाना भवन में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया समाज के महिला पुरुष इकट्ठा हो कर बुढा देव एवं गोंडवाना भवन में अन्य देवी देवताओं की पूजा पश्चात शोभा यात्रा के रूप में ग्राम भ्रमण किया तदपश्चात गोंडवाना भवन वापस आकर सभा के रूप में परिवर्तित हुए सभा में सामाजिक कार्यकर्ता एकत्रित होकर सभा को सम्बोधित किया ।जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम झीट इकाई अध्यक्ष शेषनारायण ठाकुर ऊफरा अध्यक्ष प्रदीप ध्रुव परी क्षेत्रीय समाज सचिव जामगांव एम भुवनेश्वर ठाकुर परी क्षेत्रीय समाज संचालक मोहन नेम तर्रा महिला अध्यक्ष उत्तर परीक्षेत्र पाटन सुभद्रा ठाकुर ऊफरा युवा अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर लोहरसी रवेली इकाई अध्यक्ष विशंभर ठाकुर महिला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यकारिणी सदस्य मंजू ठाकुर, कामिनी ठाकुर, मीना ठाकुर, रूपेंद्र ठाकुर, राहुल ठाकुर ,सूरज ठाकुर सहित सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे उत्तर पाटन परीक्षेत्र अध्यक्ष पवन ठाकुर अपने उद्बोधन में समाज को एकजुट होकर अपनी अन्य परिदृश्य में उपस्थिति दिखाना है एवं एकजुट होकर आज जिस प्रकार से उत्सव मनाया सभी उत्सव को ऐसे ही मनाना है ।इकाई अध्यक्ष शेष नारायण ठाकुर द्वारा भी समाज के वरिष्ठ जनों के संबंध में उल्लेख किए एवं एवं एकजुटता के संबंध में प्रकाश डालेंते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ।