दुर्ग: जिला स्तरीय योगासना स्पोर्ट्स प्रतियोगिता की समीक्षा बैठक श्री जयंत भारती जी सरंक्षक के सेक्टर 02 भिलाई स्थित निवास पर सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष ऊधो राम साहू जी व अनूप बंसल जी भारत स्वाभिमान सह राज्य प्रभारी ने जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता की सफलता की लिए सभी को बधाई दी।
बैठक में उपस्थित कार्यकारिणी को जयंत भारती जी द्वारा भिलाई में सितंबर माह में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय योग स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के लिए,निर्णायकों की भूमिका,चयनित प्रतिभागियों को योग मुद्राओं के विषय मे जानकारी प्रदान करने हेतु प्रशिक्षण सम्बन्धी आवश्यक सुझाव दिए गए। समीक्षा बैठक में सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।बैठक में मनोरमा पांडे अध्यक्ष महिला योगासना स्पोर्ट्स समिति जिला दुर्ग,सुधा सोनी जी,सुमन भारती,मधुस्मिता पंडा,रोशनी रॉय,तृप्ति ख़ंनग,अनीता डेकाटे,संदीप गुप्ता,मेघेश सोनी,रामकृष्ण चौधरी,ओमप्रकाश,बी.पी.शुक्ला, प्रकाश टावरी, खिलेंद्र कुमार साहू मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।