महाकाल भिलाई विजेता एवं घुघवा टीम उपविजेता रही।
घोरारी में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन।
रानीतराई।समीपस्थ ग्राम घोरारी (बीजाभाठा)में जय मिनी माता कबड्डी क्लब एवं ग्रामवासियों के सहयोग से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,रमन टिकरिहा सभापति जप,राजाराम गहिरवार विधायक प्रतिनिधि,रिखी नारंग सेक्टर प्रभारी,डा रामनाथ साहू सरपंच, मीनू रणजीत मारकंडे उपसरपंच ने वीर हनुमान की पूजा अर्चना कर किया।
ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने खेल से शारीरिक मानसिक विकास के साथ प्रतिभा एवं सम्मान की प्राप्ति होती है।भूपेश सरकार छग महतारी की सेवा करते हुए ग्रामीण अंचल में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में राजीव युवा मितान क्लब का प्रयास निरंतर जारी है।
ब्लॉक अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भूपेश सरकार में विकास के साथ धार्मिक,सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिला है।
सभापति रमन टिकरिहा ने सिंचाई,शिक्षा,स्वास्थ्य, सड़क बिजली के क्षेत्र में विकास के साथ अंतिम व्यक्ति को संबल प्रदान करने वाली हमारी छत्तीसगढ़ सरकार है।
इस अवसर पर राजीव युवा मितान अध्यक्ष संजय यदु,रिगेश्वर सिन्हा,शैलराज नारंग,संजय साहू,पुष्पेंद्र साहू,रणजीत मारकंडे, रोमलाल बंजारे,बिरेंद्र रात्रे,जितेंद्र मारकंडे,चंद्रशेखर बंजारे,मनोज बंजारे,हेमंत मारकंडे,शंकर बंजारे,नरेश नवरंगें,ऋतु बंजारे,शशि बंजारे,रामखिलावन,रितेश टंडन,सुमन मारकंडे,तरुण बंजारे,पोषण,अमित,गुलशन,धनेश,ओमप्रकाश बांधे, बंटी बंजारे सहित सदस्यगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।