करेला में शरद पूर्णिमा धूमधाम से मनाया गया।
अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस हुए शामिल!
रानीतराई।जन जागरण युवा संगम समिति एवं समस्त ग्रामवासियों ने शरद पूर्णिमा बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग, अध्यक्षता राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,विशेष अतिथि लेखनी वर्मा सरपंच,यादव राम सेन सेक्टर प्रभारी,विजय बंछोर,भानुप्रताप वर्मा रहे।सभी अतिथियों ने सिया रामचंद्र जी एवं माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर कसही के रामधुनी का सुमधुर प्रस्तुति हुआ।
सभी अतिथियों ने ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों को शरद पूर्णिमा की बधाई प्रेषित करते हुए सुख,समृद्धि एवं शांति की कामना की।
इस अवसर पर बुधराम देशमुख,रोहित साहू,धन्नू कंवर,लक्ष्मीनारायण कंवर,गोपीचंद कंवर,सोनू,अजीत देशमुख,चुन्नी कंवर,छन्नू यादव,मन्नू यादव,राजू यादव,ऋतिक कंवर,पारस यादव,लिलेश यादव,जितेंद्र कंवर,सुदामा कंवर,योगेंद्र बंचोर, खेमन यादव,गोवर्धन वर्मा,किशन,मनोज,बिरेंद्र, तिलक वर्मा,अनिल कंवर सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।