माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का आयोजन कर ग्रामीण खेलकूद को दिया बढ़ावा
अम्लेश्वर: नगर पालिका अमलेशवर मे 11 अगस्त को जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के तहत पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया । छह चरणों में आयोजित छत्तीसगढ़िया आलंपिक प्रतिस्पर्धा में लोगों का शामिल होने का जुनून देखते ही बनता है। इस ओलंपिक की खास बात यह रही कि महिलाओं एवं पुरुष ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ की माटी में खुशबू में समाहित लोक कला एवं संस्कृति को आगे लाने के साथ माननीय मुख़्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा राज्य मे छत्तीसगढ़िया खेलों को भी आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। जिसे भारी जनसमर्थन देखने को मिल रहा है ।युवाओं का उत्साह देखने को मिला।
मुख्य अथिति के रूप मे अन्य पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष मान. श्री संजय यदु ,नगर पालिका अध्यक्ष कु. नंदनी पठारी,नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री उमेश, विधानसभा अध्यक्ष सुमित चंद्राकर नगर पालिका अधिकारी श्री सतीश यादव उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पार्षद, खिलेशवर चक्रधारी, अमृत सिंह राजपूत, विष्णु यादव, ओंकार घिघोड़े, प्रवीण चंद्राकर, नरेंद्र त्रिपाठी, शीतल सोनकर,साहू ,राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष ओमेश्वर साहू, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, गौठान अध्यक्ष गिरधर साहू,चिंताराम सोनकर विजय साहू, प्रदीप घिघोड़े, विशाल राजपूत, गोविन्दा निषाद, अजित मेश्राम,रोशन साहू, वीरेन्द साहू सागर राव,एवं समस्त क्षेत्रवासी बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।