अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मोतीपुर में छत्तीसगढ़ सरकार के योजना द्वारा समस्त किसानों को निशुल्क b1 नक्शा खसरा दिया जा रहा है ।उसी क्रम में ग्राम पंचायत में आज सरपंच श्रीमती योगिता देव साहू के द्वारा ग्राम के किसानों को b1 नक्शा खसरा वितरण किया जा रहा है। मौके पर राम राम रूप सिंगौर सुखचंद साहू, राजाराम सिंगौर, धानी साहू, गंगू सिंगौर,शिव सिंगौर, श्री राम ठाकुर उपस्थित रहे।