29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत तर्रा में हुआ भारत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन।
करन साहू रिपोर्टर जामगांव (एम): पाटन विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत तर्रा में खेल दिवस के शुभ अवसर पर जिला स्तरीय भारत्तोलन संघ दुर्ग द्वारा जिला स्तरीय भारत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि माननीय श्री विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा एवं भारतीय भारत्तोलन संघ के उपाध्यक्ष तथा कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे श्रीमती हर्षा लोकमनी जिला पंचायत सदस्य दुर्ग, विशेष अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत के सरपंच डॉ योगेश कुमार चंद्राकर , उपसरपंच नवीन चंद्राकर रहे। राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर श्री बघेल द्वारा भारत्तोलन प्रतियोगिता में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। आपको बता दे उक्त प्रतियोगिता में जूनियर 14 से 18 सब जूनियर 18 से 20 वर्ष के बालक बालिकाओं ने खेल में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं खेल में अपना स्थान बना पाने वाले खिलाड़ियों को मेडल पहनकर सम्मानित भी किया गया ।
इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि रहे अरविंद खुराना प्रदेश उपाध्यक्ष, सेल चंद्राकर की सेवानिवृत्ति शिक्षक, सेवानिवृत्ति व्यायाम शिक्षक रविशंकर साहू, कर्मचारी अलग राम ठाकुर, बीएसपी कर्मचारी रामेश्वर कौशिक सेवानिवृत्ति शिक्षक आदि उपस्थित रहे। उक्त की प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ऑफिशियल ललित साहू , जयंत वर्मा, पोखर साहू, संतोष यादव, बलराम साहू, संजय निषाद, टिकट साहू, प्रकाश चंद्राकर, रज्जू सोनी, कमलेश चंद्राकर, के सहयोग से आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान।
ग्राम पंचायत के युवा सरपंच ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना दी एवं इस आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद किया एवं कार्यक्रम में सहयोग के लिए शिक्षक शिक्षाओं का भी आभार व्यक्त किया।