रानीतराई : पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करेला में बहुत ही धूमधाम के साथ उत्साह पूर्वक श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की एवं बलराम की झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गई कार्यक्रम में यादव समाज की महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाल कर गांव भ्रमण किया गया जिसके बाद गांव के गौठान में जाकर कृष्ण राधा मंदिर में विशेष पूजा की गई गांव के चौक चौराहा में युवाओं द्वारा दही हांडी का कार्यक्रम भी उत्साह के साथ मनाया गया ।
इस आयोजन में ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती लेखनी वर्मा ने गांव के सभी लोगों को संबोधित किया एवं कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी ।इस अवसर पर मुख्य रूप से यादव समाज के अध्यक्ष राजेश यादव, मनीराम यादव, हीरालाल यादव ,गिरधारी यादव, छन्नू यादव , यशवंत यादव ,रोहित यादव ,किशन यादव, मन्नू यादव ,देवनारायण, कृष्ण यादव ,दुर्योधन यादव, मोहन यादव सहित सहित समाज के अन्य लोग एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।