गरबा नृत्य करने वाले प्रतिभागियों का मोमेंट देकर वुड आईलैंड संस्कृत समिति ने किया सम्मान।
जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति मोनू साहू रहे प्रमुख रूप से उपस्थित।
अम्लेश्वर: नगर पालिका परिषद अमलेश्वर स्थित वुड आइलैंड कॉलोनी में नवरात्रि के पावन पर्व में गरबा महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। आपको बता दें कॉलोनी में दुर्गा पंडाल की सजावट विगत वर्षों से की जा रही है इस वर्ष भव्यता के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई एवं गरबा महोत्सव के माध्यम से पूरे 9 दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बहुत बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति दुर्ग मोनू साहू उपस्थित रहे। वुड आईलैंड संस्कृत समिति के सदस्यों की उपस्थिति में प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिसमें सौम्या देशमुख, मान शर्मा, लावण्या सिंह, पार्थ शर्मा, मन्नत हिरवानी, सौम्या शर्मा ,शिवम, मानसी ,अमन शर्मा, स्वाति देशमुख, संजना ठाकुर ,अक्षत, ऋषिका, तेजस साहू, हर्षित, प्रिया कटारिया ,माही, मीठी, अनन्या ने बेहतर प्रदर्शन कर सम्मानित हुए।