भिलाई 3: नगरपालिका परिषद अमलेश्वर अन्तर्गत खुड़मुडा़ सोनकर समाज पंक्र 3275 के सम्मानित पदाधिकारियों ने आशीष वर्मा मुख्यमंत्री ओएसडी छत्तीसगढ़ शासन ने सौजन्य मुलाकात कर सोनकर समाज खुड़मुडा़ राज मे जनसंख्या में वृद्धि को देखते हुए एक सामुदायिक समरसता भवन की मांग किया गया।
मौके पर सोनकर समाज अध्यक्ष श्रीमान तुलसी सोनकर, कोषाध्यक्ष राजुलाल सोनकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपीसोनकर, एवं पुनित सोनकर , विशेष सलाहकार होरीलाल सोनकर सहसचिव खुबीराज सोनकर, अंकेक्षक गज्जु सोनकर , शिक्षा विकास सदस्य देवकुमार सोनकर, रुपनारायण सोनकर सदस्य नपाप अमलेश्वर, एवं साथ सेकटर प्रभारी बीआर साहू जी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया।
श्री वर्मा ने तत्काल प्रभाव से ज्ञापन का निराकरण किया गया और आश्वासन देकर सोनकर समाज की मांग को जल्द पुरा करने की विश्वास दिलाया। वही सोनकर समाज ने माननीय मुख्यमंत्री, एवं ओ एस डी आशीष वर्मा को सोनकर समाज के पदाधिकारियों द्वारा सहृदय आभार व्यक्त किया गया ।