रानीतराई नगर में अपने नेता पाटन प्रत्याशी भूपेश बघेल का कार्यकर्ताओं ने भारी मतों से विजय बनाने किया प्रचार प्रसार
रानीतराई: पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम रानीतराई के कांग्रसियों ने अपने विधानसभा प्रत्यासी माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के पक्ष आम लोगो से जनसंपर्क कर चुनाव प्रचार किया। कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के द्वारा किए गए जनकल्याणकारी योजना से लोगों को अवगत कराते हुए कहां की छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस बनते ही पिछले बार की तरह इस बार भी किसानों का कर्ज माफ कर₹3200 कुंटल में धान की खरीदी की जाएगी एवं मुक्त शिक्षा kg से pg तक दी जाएगी एवं महिलाओं को₹500 सब्सिडी गैस सिलेंडर सहित भूमिहीन को 10000 रुपए सहित अन्य योजना दी जाएगी जो वादा कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में किया है हो वादा पूरा किया। इसीलिए तो लोग कहते हैं भूपेश है तो भरोसा है।
प्रचार प्रसार में मुख्यरूप से बुथप्रभारी सुमित विश्वकर्मा ,भविष्य जैन, केजुराम निषाद,केदार वर्मा,दीपक पारधी, ललित ग्रहण, सत्यनारायण टिकरिहा,नाथू पारधी, विनायक सर् रामलाल देवांगन ,जयंती कश्यप,एवम अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।