सतनामी समाज परिक्षेत्र जामगांव आर ने गुरु बालकदास जी की जयंती में भव्य शोभायात्रा निकाली।
ओएसडी आशीष वर्मा एवं ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने मत्था टेक कर लिया आशीर्वाद।
जामगांव आर।गुरु बालकदास जी की जयंती के शुभ अवसर पर परिक्षेत्र सतनामी एवं युवा सतनामी समाज के तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा जामगांव आर,खोला,बासीन, बटरेल,बेल्हारी,नवागांव,टेमरी,गब्दी होते हुए गुजरा में समापन हुआ।इस अवसर पर जगह जगह बाबा जैत खंभ एवम् गुरु बालक दास की पूजा अर्चना किया गया।
सतनाम समाज के हजारों युवकों द्वारा बाइक रैली,डीजे से बाबा की पंथी धुन,अखाड़ा नृत्य से पूरा क्षेत्र सराबोर हो गया।
गुरु बालकदास जी,बाबा जैत खंभ में आशीर्वाद लेने सीएम भूपेश बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा, ज़िप दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष उमाकांत चंद्राकर, राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस,रूपचंद साहू सभापति जप ने पूजा अर्चना माल्यार्पण कर क्षेत्रवासियों की मंगल कामना के लिए आशीर्वाद लिए।
इस अवसर पर बालाराम कोसरे,राजाराम गहीरवार, भक्तुराम गायकवाड़,मंजू भारती,भेष आठे,सोहन जोशी,आशीष जैन,कुंदन सिन्हा,डेविड चंद्राकर,ऋषभ चंद्राकर,चतुर साहू,पवन डहरे,ईश्वर चंद्राकर,नाथू बारले,गोकुल,शीतल कोठारी,नरेंद्र नवरंगे,विष्णु डहरे,चंद्रभान साहू,अमित अग्रवाल,अशोक भारदीय,प्यारेलाल भारदीय,खुमान जांगड़े, रामचन्द,प्रेमप्रकाश पांडे सहित सतनामी समाज के बड़ी संख्या में अनुयायी उपस्थित थे।