एक अच्छा शिक्षक हमेशा सीखने की जिज्ञासा रखता है और वह अपने विद्यार्थियों से भी निरंतर सीखता है

एक अच्छा शिक्षक हमेशा सीखने की जिज्ञासा रखता है और वह अपने विद्यार्थियों से भी निरंतर सीखता है – देवलाल यादव प्राचार्य ए के गोयल पब्लिक स्कूल पाटन।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

शिक्षक समाज के नेतृत्व का कार्य संभालते हैं। उनकी प्रेरणा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था का संचालन करने की क्षमता और छात्राओं के प्रगति में लगाव की क्षमता के कारण ही देश विकास के पथ पर अग्रसर होता है। एक अच्छा शिक्षक हमेशा सीखने की जिज्ञासा रखता है और वह अपने विद्यार्थियों से भी निरंतर सीखता है।

 फेसबुक से जुड़े 

यह प्रेरक बातें शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य देवलाल यादव ने कहीं। शिक्षक दिवस एक ऐसा अवसर है जब शिक्षकों का समाज के प्रति अनमोल योगदान को मान्यता और सम्मान दिया जाता है। यह दिवस शिक्षा का महत्व और समाज में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस में उपस्थित सभी छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के नेतृत्व का कार्य संभालते हैं। उनकी प्रेरणा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था का संचालन करने की क्षमता और छात्राओं के प्रगति में लगाव की क्षमता के कारण ही देश विकास के पथ पर अग्रसर होता है। उन्होंने आगे कहा की एक अच्छा शिक्षक हमेशा सीखने की जिज्ञासा रखता है और वह अपने विद्यार्थियों से भी निरंतर सीखता है। ज्ञात हो कि प्राचार्य देवलाल यादव जो कि विगत 17 वर्षों से शिक्षा का अलख जगा रहे हैं, तथा नवाचार के लिए जाने जाते हैं। इनके मार्गदर्शन में अब तक लगभग 16 बच्चे एमबीबीएस डॉक्टर तथा 1 छात्रा कलेक्टर बन चुकी है। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए 2019 में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। सन 2022 में गोंडवाना समाज द्वारा डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र छात्राएँ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सोनम बंछोर और ऐश्वर्या साहू ने किया।

विज्ञापन 

नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर 03 अध्यक्ष सहित 62 पार्षद के प्रत्याशी चुनाव मैदान में

अम्लेश्वर 05 फरवरी : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में पहली बार चुनाव हो रहा है जिसमे भाजपा और कांग्रेस के अधिकृत...

नगरीय निकाय निर्वाचन निकायवार किया गया ई.व्ही.एम. रेण्डमाईजेशन

दुर्ग, 5 फरवरी / नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत आज कार्यालय कलेक्टर सभा कक्ष में नगर निगम दुर्ग/रिसाली/भिलाई/भिलाई चरौदा/नगर पालिका परिषद कुम्हारी/अहिवारा/अम्लेश्वर तथा नगर...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है