शिव रुद्राभिषेक एवम हवन पूजन का कार्यक्रम आज शिवपार्क कॉलोनी अमलेश्वर में
नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर में आज दिनांक 20 अगस्त को शिवपार्क कॉलोनी अमलेश्वर (भोथली ) में शिव रुद्राभिषेक एवम हवन पूजन का कार्यक्रम रखा गया है । उक्त जानकारी देते हुए शिवमंदिर प्रबंधन समिति के मीडिया प्रभारी श्री ललित कुमार बिजौरा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शिवपार्क कॉलोनी अमलेश्वर (भोथली ) में स्थित शिवमन्दिर में भगवान शिव जी का रुद्राभिषेक हवन पूजन के साथ साथ महा भंडारा एवम सायंकालीन भजन कीर्तन का भी आयोजन रखा गया है । भगवान शिव जी का रुद्राभिषेक एवम हवन पूजन आचार्य धर्मेन्द्र शर्मा द्वारा सम्पन्न किया जाएगा । यह आयोजन शिवमन्दिर प्रबंधन समिति एवम समस्त शिवपार्क कॉलोनी वासियों के सहयोग से किया जा रहा है । शिवमन्दिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार दुबे , श्री मोरध्वज साहू ,मीडिया प्रभारी श्री ललित कुमार बिजौरा , उपाध्यक्ष पंडित राजकिशोर भट्ट , नगर पालिका परिषद अमलेश्वर संचालन समिति के सदस्य श्री प्रवीण चंद्राकर , श्री देवनारायण चंद्राकर ,श्री विनोद देशमुख , श्री अभय सैनी , मनोज शर्मा , नरेंद्र विश्वकर्मा , महेंद्र बंजारे , महेश निषाद , एल.एन.यादव , विनोद मिश्रा , विजय चंद्राकर , विजय देवांगन , पी.पी.सिंह , ओंकार साहू , लक्ष्य देवांगन , मनोज देवांगन , पुरुषोत्तम लखेरा , रमेश ठाकुर , रमाकांत चंद्राकर , संदीप यादव , सत्येंद्र ठाकुर ,इंद्रभान सोनी , ए.के.जायसवाल , शिवनारायण मिश्रा , प्रमोद वर्मा , सी.एल.पटेल , एन.के. चौबे , लालबहादुर साहू , खिलावन साहू , दानेश चंद्राकर सहित समस्त पदाधिकारी एवम शिवपार्क कॉलोनी के समस्त सदस्य गण आयोजन की तैयारी में जुटे हुए हैं । उन्होंने समस्त श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में उपस्थिति हेतु अपील किया है ।