अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने ग्राम खुड़मुड़ी विकास खण्ड पाटन, जिला दुर्ग के श्री जवाहर चौहान एवं श्रीमती सारिका चौहान के सुपुत्र हर्ष कुमार चौहान का SSC के माध्यम से BSF मे चयन काश्मीर मे प्रथम ज्वाईनिंग होने के लिए ग्राम के युवा साथियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मां दुर्गा पंडाल पूजा अर्चना कर रवाना किया गया।
ग्राम पंचायत के सरपंच रामाभारती ने कहा कि हर्ष चौहान ग्राम खुड़मुड़ी के प्रथम युवा है, जो BSF पर जा रहे है, यह हमारे ग्राम खुड़मुड़ी के लिए बहुत ही हर्ष की बात है ,कि हर्ष चौहान देश की सेवा के लिए जा रहे हैं। इस उपलब्धि से हर्ष ने ग्राम खुड़मुड़ी का नाम रौशन एवं गौरवान्वित किया, इसके लिए पूरे चौहान परिवार को कोटि कोटि बधाई एवं शुभकामनाएं ।