करन साहू रिपोर्टर
पाटन रानीतराई : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीतराई में 5 अगस्त को विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें टीआर साहू एन एम ए का 29 साल सेवा के पश्चात शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर आज शनिवार को विदाई सम्मान समारोह का आयोजन कर विदाई दिया गया जंहा बतौर मुख्य अतिथि थे श्री निर्मल जैन जी सरपंच ग्राम पंचायत रानीतराई अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर एस नंदी सेक्टर मेडिकल ऑफिसर रानीतराई एवं विशेष अतिथि के रूप में श्री धनराज साहू जी की पावन उपस्थिति रही।तत्पश्चात इस कार्यक्रम में उसके निष्ठा एवं सरल सहज के धनी श्री साहू जी का विदाई किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश लहरे जी आर एम ए सुपरवाइजर आर के बंजारे तथा सेक्टर के सभी RHO मौजूद थे निर्मल जैन ने बताया की टीआर साहू जी 29 साल तक सेवा देकर अपने व्यक्तित्व की अनूठा मिसाल पेश की सबको साथ लेकर शासकीय सेवा की निर्वहन किया जो कि एक उदाहरण है सभी कार्यकर्ताओ को ऐसे ही सरल एवं सहज भाव से अपनी सेवा प्रदान करें अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर सुब्रत नंदी ने बताया कि अपने कार्य में सजग एवं सेवा भाव के कारण आज तक किसी से कोई शिकायत नहीं हुई विशेष अतिथि धनराज साहू जी ने बताया की टी आर साहू जी सामाजिक क्षेत्र में सांस्कृतिक क्षेत्र में और अपने स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक विशेष कार्य करके दिखाया है जो प्रेरणादायक है अंत में लाल मणी डहरे द्वारा आभार प्रदर्शन कर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की गई।
इस कार्यक्रम में राकेश सार्वा, ललित साहू ,अजय साहू, दीपक वर्मा, हुलेश वर्मा, बी वर्मा ,डी साहू ,इंदिरा अहीर, शालिनी पांडे, आर आर वर्मा ,रेणुलता यादव ,लोकेश्वरी साहू स्टाफ नर्स ,महेश सोनवानी ,शत्रुघ्न मार्कंडेय ,अंजू साहू ,चुडामणि साहू, राजेश सिन्हा एवम सभी स्टाफ की उपस्थिति रहे। वही रानीतराई सेक्टर के सभी मितानिन एमटी एवं बीसी अनीता बंछोर, सरिता महिपाल ,अमरीका सिन्हा ,प्रीति सोनवानी ,अनीता यदु, एवं नारायण चंद्राकर जी की उपस्थिति भी रही।