शासकीय प्राथमिक शाला कौही के बच्चों ने प्रोजेक्टर व स्मार्ट टीवी से देखा चंन्द्रयान 3 का लांचिंग
2बजे चंन्द्रयान के लांचिंग पर बच्चों ने ताली बजाकर खुशी मनाई
रानीतराई: चंन्द्रयान 3 के लांचिंग पर जहां पुरे भारतवासियों की नजर थी वहीं विकासखंड पाटन अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कौही के बच्चों के लिए विद्यालय के प्रोजेक्टर व स्मार्ट टीवी किसी सौगात से कम नहीं हैं। बच्चों को प्रधानपाठक राजेन्द्र मारकण्डे, शिक्षक भानूराम साहू, शिक्षा मित्र टेमन निषाद के मार्गदर्शन में 2 कक्षाओं में प्रोजेक्टर व स्मार्ट टीवी के माध्यम से चंन्द्रयान 3 के लांचिंग का लाइव प्रसारण किया गया।जिसे देखकर बच्चों ने तालियां बजाकर देश के इस उपलब्धि एवं वैज्ञानिकों के उपलब्धि पर खुशी जताई।
इस दौरान 25 अगस्त 1969 को चन्द्रमा पर उतरने वाले पहले 2 व्यक्तियो नील आर्मस्ट्रांग एवं बज़ एल्ड्रिन सहित चन्द्रमा से सम्बन्धित अन्य जानकारी विडियो के माध्यम से साझा किया गया