तहसील साहू संघ पाटन द्वारा आयोजित विराट युवा महोत्सव में शामिल होने झीट परिक्षेत्र के युवा संयोजक रूपेंद्र साहू के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओं ने बाइक रैली के साथ सम्मेलन में शामिल होने झीट से निकल पड़े आपको बता दे झीट परिक्षेत्र के सभी इकाई के युवा साथी इस युवा सम्मेलन में भाग लेने अपने अपने बाइक से रैली के रूप लेकर पाटन पहुंच रहे हैं। जहां पर मुख्य रूप से तहसील साहू संघ पाटन के सह युवा संयोजक सुरेंद्र साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।