अमलेश्वर 05 अप्रैल : भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस 06 अप्रैल से 14 तक के कार्यक्रमों की कार्ययोजना को लेकर अमलेश्वर मंडल की आवश्यक कार्यकारिणी बैठक तर्रा रेस्ट हाउस में संपन्न हुआ, इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित करना था।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ता प्रभारी प्रितपाल बेलचंदन ने इस महत्व पूर्ण बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने और कार्यक्रमों की व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार के लिए रणनीति पर चर्चा की।
मंडल अध्यक्ष कमलेश चंद्राकर ने कहा भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए गर्व का दिन है। यह हमारे पार्टी के सफर और संघर्ष की उपलब्धियों का प्रतीक है।हमें इसे पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाना है।
कार्यक्रम के संयोजक युवा नेता धर्मेंद्र सोनकर ने अपने सह संयोजक रवि सिंगौर और राजू साहू के साथ सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए बूथ स्तर पर कार्य करने की बात कही है। सभी सक्रिय सदस्य को जिम्मेदारी के साथ पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ 06 अप्रैल को बूथ स्तर पर भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के छाया चित्र में माल्यार्पण कर भाजपा स्थापना दिवस मनाने को कहा गया है।