विष्णु की पाती-आवासीय स्वाभिमान की ओर एक नई पहल

विज्ञापन 

अम्लेश्वर 15 जनवरी : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर सीमा क्षेत्र के लगभग 290 से ज्यादा आवास लाभार्थियों के घर घर विष्णु की पाती का होगा वितरण देश के प्रत्येक परिवार के सर पर पक्की छत हो इस सोच को सकार करने के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा हैं। जिसके तहत कच्चे मकान में निवासरत परिवार जो आर्थिक परेशानी के कारण पक्का मकान नहीं बना सकते उन्हें आवास योजना के घटक मोर जमीन मोर मकान के तहत पक्का मकान निर्माण करने राशि दी जा रही है।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

नगर पालिका परिषद अमलेश्वर सीमाक्षेत्र में मोर जमीन मोर मकान के तहत 353 स्वीकृत आवासों में 323 आवास पूर्ण हो चुके है, शेष आवास विभिन्न स्तर में प्रगतिरत है।

 फेसबुक से जुड़े 

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवीन पहल करते हुए विष्णु की पाती नाम से शुभकामना संदेश पत्र दिया है। उन्होंने अपने संदेश में आवास योजना के लाभार्थियों को स्वंय के पक्का आवास का सपना सकार होने पर बधाई देते हुये कहा है कि यह सफलता स्वाभिमान और आत्म निर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होने संदेश में कहा है कि एक परिवार अपने घर को केन्द्र में रखकर जीवन के सुनहरे सपने को बुनता है और नई पीढी के भविष्य की बुनियाद तैयार करता है। आपके परिवार तक इस जन कल्याणकारी योजना का लाभ पहुॅचा है, मेरे लिये इससे बड़ी संतुष्टि कुछ और नहीं हो सकती। घर परिवार खुशहाल रहे इसके लिये छत्तीसगढ सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने पत्र में अपना सौभाग्य समझ कहा है कि आवासहितन परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के पुनीत कार्य का मै माध्यम बना हूॅ। उन्होंने लाभार्थियो को उनका नया घर खुशियो व समृद्धि से भरा होने की शुभकामनाएं दी है।

नगर पालिका परिषद अमलेश्वर सीमाक्षेत्र में आवास लाभार्थी में लगभग 290 से ज्यादा लाभार्थी को विष्णु की पाती भेजा जा रहा है, जिसमें से 227 पाती अब तक डाक के माध्यम से लाभार्थियों के घर पहुंचाने हेतु डाकघर (पोस्ट ऑफिस) में जमा कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जिले में आज 268 जोड़े का विवाह कार्यक्रम संपन्न होगा

दुर्ग जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आयोजित विवाह कार्यक्रम की जानकारी कलेक्टर के द्वारा ली गई ।...

भक्त माता कर्मा वार्ड से मनोहर साहू ने की पार्षद पद के लिए दावेदारी

अम्लेश्वर 14 जनवरी :  नगर पालिका परिषद अमलेश्वर अंतर्गत भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 08 से अम्लेश्वर मंडल कार्यकारिणी सदस्य मनोहर साहू की मजबूत...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है