सभापति कल्पना साहू के जन्मदिन पर होगा सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन, क्षेत्र में उत्साह का माहौल
टेमरी(जामगांव-आर) दुर्ग: जिला पंचायत दुर्ग की सभापति एवं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से निर्वाचित सदस्य श्रीमती कल्पना नारद साहू का जन्मदिन 20 सितंबर 2025, शनिवार को हर्षोल्लास एवं सामाजिक सरोकारों के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित होने वाले “जन्मदिन एवं मिलन समारोह” को लेकर टेमरी सहित पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।
कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है:
🔸 12:00 बजे दोपहर: मां वृंदा देवी मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना एवं वृक्षारोपण
🔸 1:00 बजे: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बटरेल में मरीजों को फल वितरण
🔸 1:50 बजे: नेवता भोज (स्थान: धमना स्कूल प्रांगण)
🔸 2:00 से 5:00 बजे तक: टेमरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम – “रंग सागर”
🔸 प्रस्तुति: छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक संस्था अरमरीखुर्द (पाटन) द्वारा
🔸 संचालन: श्री संजू साहू, लोक कलाकार
वहीं इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, क्षेत्रीय नागरिकों, युवा संगठनों एवं महिला समितियों की सक्रिय सहभागिता रहेगी। आयोजन समिति के अनुसार, यह केवल एक जन्मदिन कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक सेवा, सांस्कृतिक समरसता और पर्यावरण चेतना से ओतप्रोत एक सामूहिक उत्सव होगा।
वहीं आयोजनकर्ता श्री नारद साहू (अध्यक्ष, भाजयुमो – जामगांव आर) ने अपने सभी क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि वे समय पर उपस्थित होकर इस विशेष अवसर को और भी यादगार बनाएं।