पाटन में मनोरम आतिशबाजी के हुआ साथ भव्य रावण दहन, गूंजा ‘जय श्रीराम’

विज्ञापन

भव्य आतिशबाजी एवं हर्षोल्लास के साथ पाटन में हुआ रावण दहन, हर तरफ गूंजा जय–जय श्रीराम…

पाटन (अखरा) : पाटन नगर पंचायत के ग्राम अखरा में विजयदशमी पर्व पर रावण दहन का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। भगवान श्रीराम, लक्ष्मण व सेना का पारंपरिक घोड़ा बग्गी में नगर भ्रमण, रंग-बिरंगी आतिशबाजी और हजारों की जनभागीदारी ने उत्सव को ऐतिहासिक बना दिया।

वहीं मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री श्री जितेन्द्र वर्मा ने रावण दहन को सत्य की विजय का प्रतीक बताया और सभी से समाज व राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “रामराज्य की तरह हमें भी समानता और भाईचारे का वातावरण बनाना होगा।

 फेसबुक से जुड़े 

वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने विजयदशमी को नगर की एकता और संस्कृति का प्रतीक बताया। साथ ही स्वच्छता में देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर नगरवासियों को बधाई दी और इसे देश में नंबर एक बनाने का आह्वान किया। उन्होंने विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार और स्वदेशी अपनाने का संदेश भी दिया।

इस गरिमामय आयोजन में पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार भाले, हेमंत देवांगन, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि पाटन नगर पंचायत को स्वच्छता के क्षेत्र में राष्ट्रपति माननीया श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी द्वारा नई दिल्ली में पुरस्कृत किया जाना गौरव की बात है। अब हमें संकल्प लेना है कि पाटन नगर पंचायत को पूरे देश में प्रथम स्थान पर लाएं और इसे स्वच्छ व सुंदर नगर बनाएं।

इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष निशा सोनी, सभापति केवल देवांगन, सभापति जितेन्द्र निर्मलकर,सभापति देवेन्द्र ठाकुर, सभापति नेहा वर्मा, पार्षद अन्नपूर्णा पटेल, पार्षद चंद्रप्रकाश बिज्जू देवांगन, पार्षद बीरेंद्र गुनीराम कौशिक सहित समस्त पार्षद गण, पण्डित विजय सावर्णी,पंडित कृष्णा तिवारी, पंडित राजेश वैष्णव, संगीत भजन अरुण कश्यप द्वारा की गई तथा हजारों की संख्या में नगरवासियों ने भव्य आतिशबाजी और रावण दहन का आनंद लिया।

मोखली में NSS का सात दिवसीय शिविर शुरू, मंत्री रूपनारायण सिन्हा ने बढ़ाया उत्साह

* कल्याण कॉलेज भिलाई का विशेष NSS कैंप, उद्घाटन में मंत्री और अधिकारी रहे उपस्थित... * ग्राम दरबार मोखली में सेवा और संस्कृति का संगम,...

ग्राम पंचायत बेलौदी में मितानिनों का सम्मान, स्वास्थ्य-स्वच्छता सेवाओं में निष्ठा को मिली सराहना

ग्राम पंचायत बेलौदी में मितानिनों का सम्मान, स्वास्थ्य-स्वच्छता सेवाओं में निष्ठा को मिली सराहना दक्षिण पाटन: ग्राम पंचायत बेलौदी में मितानिन बहनों का सम्मान समारोह...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है