सक्रिय सदस्य बनने के लिए दुर्ग के भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह

दुर्ग 22 अक्टूबर। दुर्ग जिले में विगत 17 अक्टूबर से सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई है। इसके बाद दुर्ग जिले के सभी 13 मंडलों में भाजपा अध्यक्षों एवं सदस्यता सहयोगियों के माध्यम से सक्रिय सदस्य बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा है।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में गंजपारा सदर और चंडी शीतला मंडल के सक्रिय सदस्यता शिविर में कार्यकर्ता लगातार पंहुच रहे है और मंडल के भाजपा अध्यक्ष मदन वाढई और विजय ताम्रकार के समक्ष 100 प्राथमिक सदस्यों की सूची देकर सक्रिय सदस्यता का आवेदन भर रहे हैं साथ मे 500 रुपये शुल्क भी जमा कर रहे है। रविवार और सोमवार को लगातार 8-8 घंटे तक जिला भाजपा कार्यालय में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के निर्देशन में जिला पदाधिकारियों राजेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कौशिक, दिलीप साहू, आशीष निमजे की मदद से विशेष शिविर लगाकर सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया गया। दो दिनों में दोनों मंडल मिलाकर 62 कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सदस्यता का आवेदन भरा। सक्रिय सदस्यता के ऑनलाइन भुगतान के लिए आईटी सेल के कार्यकर्ताओं की टीम सक्रिय रही। सक्रिय सदस्यता के आवेदन में कार्यकर्ता अपना पूरा बायोडाटा देने के साथ-साथ अपने राजनीतिक जीवन की सभी उपलब्धियों को दर्ज कर रहे हैं।

 फेसबुक से जुड़े 

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि दुर्ग जिले में प्राथमिक सदस्यता के पुराने रिकॉर्ड 1 लाख 32 हजार 3 सौ को तोड़कर पार्टी ने 1 लाख 80 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है, प्राथमिक और सक्रिय सदस्यता अभियान में अभी 9 दिन का समय बाकी है। दुर्ग जिला भाजपा के इतिहास में पहली बार सक्रिय सदस्य बनने के लिए कार्यकर्ताओं में इतनी जबरदस्त होड़ लगी है। पुराने सक्रिय सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में इस बार नए कार्यकर्ताओं के सक्रिय सदस्य आवेदन मंडलों में जमा हो रहे हैं, नए जोशीले कार्यकर्ताओं द्वारा सक्रिय सदस्य बनकर संगठन कार्यों में रुचि ली जा रही है, जिससे दुर्ग जिले में पार्टी का आधार और भी अधिक मजबूत होने का स्पष्ट संकेत मिल रहा है।

सक्रिय सदस्यता अभियान के जिला संयोजक राजेन्द्र कुमार पाध्ये ने कहा कि आने वाले समय में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी के बैनर से चुनाव लड़ने के इच्छुक संबंधित कार्यकर्ता का सक्रिय सदस्य होना संगठन ने अनिवार्य किया है इसलिए जो भी व्यक्ति पार्टी का सक्रिय सदस्य नहीं होगा, उसके नाम पर विचार ही नहीं होगा। सक्रिय सदस्य बनने के लिए 100 लोगों को पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनाना और 500 रुपये शुल्क जमा करना अनिवार्य नियम है। पार्टी के संगठनात्मक कार्यों में रुचि लेने वाला कार्यकर्ता ही आगे चलकर पार्टी में उचित स्थान प्राप्त करेगा।

गंजपारा सदर और चंडी शीतला मंडल के संयुक्त सक्रिय सदस्यता शिविर में रजनीश श्रीवास्तव, संदीप जैन, अशोक कंडरा, शिवेंद्र परिहार, नवीन पवार, कुंदन साहू, उमेश गिरी गोस्वामी, उदय शंकर त्रिपाठी, धर्मेंद्र यादव, ईश्वर देवांगन विशेष रूप से सक्रिय रहे।

विज्ञापन 

श्रम निधि सम्मान राशि का भी भुगतान दिवाली पूर्व करने की मांग / कमल वर्मा

रायपुर 22 अक्टूबर:  फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने सरकार से दिवाली पूर्व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को श्रम निधि सम्मान की राशि का...

प्रधानमंत्री किसान समृद्धि सह योजना के तहत एनएफडीपी पर पंजीकरण अनिवार्य

दुर्ग, 22 अक्टूबर / मत्स्य कृषकों को केन्द्र शासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान समृद्धि सह योजना के तहत् विभिन्न घटकों का लाभ प्राप्त करने...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है