बेल्हारी 19 अगस्त । पाटन विधानसभा के ग्राम अकतई में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन का हुआ।जिसमे 52 टीम विभिन्न जिलों से आये हुए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।प्रथम पुरस्कार देवरी,द्वितीय उतई,तृतीय मचांदूर चतुर्थ निपानी कबड्डी टीम को मिला।कबड्डी प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,किशोर चंद्राकर सेक्टर प्रभारी,मंजू भारती पूर्व सोसायटी अध्यक्ष,सरोज साव सरपंच,मोहनी चेतन साहू सरपंच शामिल हुए।
मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि हमारी संस्कृति,परंपरा,खेल,तिहार ही छत्तीसगढ़ की पहचान है। इसे संजोकर रखने की आवश्यकता है।पूर्ववर्ती भूपेश सरकार ने हमारी छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करते हुए आदिवासी,किसान,महिलाओं,युवाओं के हित के निरंतर कार्य किए थे। युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने में कोई कमी नहीं करनी चाहिए।आप सब इस देश का भविष्य है।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए खेल बहुत जरूरी है।कबड्डी का खेल बौद्धिक के साथ-साथ शारीरिक स्फूर्ति एवं खेल भावना के साथ खेले जाने वाला खेल है।
सरपंच पति चेतन साहू ने ग्राम अकतई मे सभी अतिथियों के आगमन का धन्यवाद प्रेषित करते हुए आयोजनकर्ताओं ने बड़ी मेहनत एवं लगन से प्रतिवर्ष करने के बधाई दिए।
मंच संचालन सुनील बंबोडे ने किया।
इस अवसर नीलांबर ठाकुर,चंद्रहास साहू,प्रताप ठाकुर,मुकेश ठाकुर,हेमलाल ठाकुर,कमलेश चंद्राकर,लक्की चंद्राकर,रतन ठाकुर,तिहारू ठाकुर,दिनेश चंद्राकर,ललित ठाकुर,योगेश उपाध्याय,ठाकुर राम यादव,अलख मार्कण्डेय,भूपेंद्र साहू,खिलेंद्र ठाकुर,गजानंद ठाकुर,पंकज साहू आयोजक समिति सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।