पाटन(संतोष देवांगन): शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन में कल दिनांक 29 अप्रेल 2025 दिन मंग़लवार क़ो महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य डॉ. नंदा गुरवारा के मार्गदर्शन में विगत दिनों समाज कार्य विद्यार्थियों द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए उत्पाद की प्रदर्शनी लगाया जायेगा।
इस प्रदर्शनी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेन्द्र वर्मा निवर्तमान जिलाध्यक्ष भाजपा जिला दुर्ग, अध्यक्ष डॉ. नंदा गुरवारा-प्राचार्य शास. महाविद्यालय पाटन, विशेष अतिथि योगेश निक्की भाले अध्यक्ष-नगर पंचायत पाटन व कालेज जनभागीदारी, निशा सोनी उपाध्यक्ष नगर पंचायत पाटन, दिलीप साहू उपाध्यक्ष भाजपा जिला दुर्ग, रानी बंछोर अध्यक्ष पाटन मण्डल भाजपा, राजा पाठक सांसद प्रतिनिधि नगर पंचायत पाटन एवं जनभागीदारी के समस्त सदस्य होंगे। वही शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन की प्रचार्या डॉ. नंदा ने अंचल के समस्त जनप्रनिधिगण, पालकगण, गणमान्य नागरिक, एवं छात्र छात्राओ को सादर आंमत्रित किया है।