अम्लेश्वर 12 मई : दुर्ग जिला अंतर्गत आने वाले नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर महादेवघाट रायपुर में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा जी महाराज के 27 मई से 2 जून तक शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आज 12 मई को आयोजक गण के द्वारा विधिविधान से पूजा कर भूमिपूजन किया गया।
पूजा के इस पावन कार्य में मोनू साहू, सागर खंडेलवाल, विशाल खंडेलवाल ने अपने अपने अर्धांगिनी के साथ कथा स्थल का भूमिपूजन किया।आपको बता दे 55 एकड़ के विशाल मैदान में शिवमहापुराण कथा का भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है जंहा लाखों शिवभक्त कथा का रसपान करेंगे।उक्त मौके पर बड़ी संख्या में शिवभक्त उपस्थित रहे।