रानीतराई।पाटन ब्लॉक अंतर्गत सैनिक ग्राम पाहन्दा(झा)में जन जागरण मानस प्रचार समिति एवं ग्रामवासी के तत्वाधान में दो दिवसीय रामचरित मानस सम्मेलन का आयोजन किया गया है।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,दुर्गा कमलेश नेताम सभापति ज़िप,वंदना वर्मा सदस्य जप,योग्य बघेल,किशोर वर्मा उपसरपंच,सुनील यदु पंच ने दीप प्रज्वलित,सिया रामचंद्र जी की पूजा अर्चना कर किया गया।
ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू ने पाहन्दा सहित पाटन विधानसभा के प्रत्येक ग्रामों में चल रही रामनाम की गंगा में डुबकी लगाने का सौभाग्य हम सबको मिल रहा है।हमारे मन में कई तरह की दुर्भावना उत्पन्न होती रहती है जिसे दूर करने के लिए रामायण का अध्ययन करना चाहिए।श्रीरामचंद्र जी के आदर्शों पर चलकर हमें जीवन को धन्य बनाना चाहिए।
मंच संचालन उमाशंकर शुक्ला,आभार टेकेश्वर यदु शिक्षक ने किया।
इस अवसर पर छोटू बघेल,हुलाराम वर्मा,जितेंद्र यदु शिक्षक,रविशंकर साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज, बी एल ठाकुर,बी पी पारासर, के पी ठाकुर,गीता वर्मा,ईश्वरी वर्मा,प्रफुल्ल यदु,बिसेलाल कश्यप, खोरबाहरा वर्मा,दुष्यंत वर्मा,सुरेश वर्मा,लखन यादव,राजेंद्र यदु,ओमप्रकाश यदु,आशीष यादव,उत्कर्ष यदु,उमंग यदु,दिलीप मनहरे,लोकेश वर्मा आयोजक समिति सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।