*जन्माष्टमी पर्व पर विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल-रूप, मटकी फोड़, रास-लीला एवं भजन-कीर्तन जैसी आकर्षक प्रस्तुतियों ने मोह लिया सभी का मन*
अमलेश्वर : शिवोम् विद्यापीठ सांकरा में स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के गीतों, झांकियों और नन्हें-मुन्नों की प्रस्तुतियों से गूंज उठा।
*👉पाटन बड़ी खबर : उपमुख्यमंत्री के हाथो “स्वच्छता सम्मान” से सम्मानित हुआ बेलौदी सरपंच हुकुमचंद निषाद*
वही जन्माष्टमी के पावन पर्व पर विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल-रूप की झलक प्रस्तुत की, जिसमें मटकी फोड़, रास-लीला एवं भजन-कीर्तन जैसी आकर्षक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने देशभक्ति और भक्ति रस से ओत-प्रोत नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत कर सभी को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम में असिस्टेंट डायरेक्टर श्री अशरफ अली सर ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। वहीं प्रिंसिपल श्रीमती जया बंदेलू ने बच्चों को भारतीय संस्कृति, परंपरा और एकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को राष्ट्रीय पर्व और धार्मिक उत्सवों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रोत्साहित किया।अंत में विद्यालय परिवार ने राष्ट्र की उन्नति, शांति एवं सद्भावना की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन किया।