शक्ति की भक्ति में रंगेगा आगेसरा गांव: मां वृंदा देवी धाम में शारदीय नवरात्र महोत्सव 22 सितंबर से
दुर्ग, पाटन(आगेसरा) : शक्ति आराधना और श्रद्धा का महापर्व शारदीय नवरात्र इस वर्ष ग्राम आगेसरा (बटरेल), तहसील पाटन, जिला दुर्ग स्थित मां वृंदा देवी (डिंडा कपाट) धाम में 22 सितंबर 2025 से भव्य रूप में आरंभ होगा। मां के भक्तों के लिए यह अवसर आस्था, संस्कार और संस्कृति का जीवंत संगम होगा।
22 सितंबर को घट स्थापना और मनोकामना ज्योति प्रज्वलन के साथ होगा शुभारंभ :
मां वृंदा देवी प्रचार समिति एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित इस महापर्व की शुरुआत सोमवार, 22 सितंबर को प्रातः 11 बजे घट स्थापना एवं मनोकामना ज्योति प्रज्वलन से होगी। यह आयोजन मंत्रोच्चार और शुभ नक्षत्रों की उपस्थिति में किया जाएगा, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर जाएगा।
भक्तों के लिए विशेष तिथियां
पंचमी से नवमी तक विविध आयोजन
27 सितंबर (शनिवार): पंचमी पूजन
30 सितंबर (मंगलवार): महाअष्टमी, हवन, पूर्णाहुति एवं नव कन्या भोज (दोपहर 12 बजे)
1 अक्टूबर (बुधवार): महानवमी, ज्योत एवं जवांरा विसर्जन (सुबह 10 बजे)
श्रद्धालुओं से की गई भावपूर्ण अपील
आयोजकों एवं मां वृंदा देवी प्रचार समिति ने सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि वे मां के चमत्कारी स्वरूप के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त करें और इस अनुष्ठान में सपरिवार सहभागी बनकर जीवन को धन्य बनाएं।
आयोजन के संरक्षक
ग्राम पंचायत आगेसरा के सरपंच श्री रमाकान्त साहूकार सहित समस्त ग्रामवासी इस आयोजन की तैयारी में जुटे हैं और श्रद्धालुओं के स्वागत हेतु व्यापक व्यवस्था की जा रही है।