संभाग स्तर में हुआ मर्रा के 5 विद्यार्थियों का चयन.. जिला स्तरीय स्कूल कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न

पाटन : जिला स्तरीय स्कूल कुश्ती प्रतियोगिता 7 जुलाई को महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय दुर्ग में सम्मपन्न हुआ। वहीं इस कार्यक्रम का शुभारंभ ललित साहू कुश्ती संघ के संरक्षक, आरती शुक्ला एवं संस्था के प्राचार्य के द्वारा बजरंगबली की छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

वहीं इस प्रतियोगिता में 14, 17 एवं 19 वर्ष बालक, बालिका सहित 75 खिलाड़ियों ने भाग लिया। विकासखण्ड से चयनित प्रतिभागी जिला स्तर पर अपना दमखम एवं प्रतिनिधित्व किए। बता दे कि पाटन विकासखण्ड के सेजस मर्रा से 5 खिलाडियों ने भाग लिया था। कक्षा 7वी से आदित्य अण्डर- 14, कक्षा-9 से नेमन, समीर, केतन एवं दिव्यांक ने अण्डर- 17 ने भाग लिया। इन पांचों खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किये व सभी बच्चों का संभाग स्तर पर चयन हुआ।

 फेसबुक से जुड़े 

चयनित खिलाड़ियों को शुभ आशीष एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ विलियम लकड़ा सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग, प्रदीप भूवाल, डी.पी. साहू प्राचार्य सेजस मर्रा , खिलेश वर्मा अध्यक्ष जनभागीदारी शाला प्रबंधक समिति सेजस मर्रा, संतोष यादव पीटाई सेजस मर्रा , भरतलाल ताम्रकार ( प्रशिक्षक खेली इंडिया लघु केंद्र मर्रा, एवं हेमंत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

विज्ञापन 

जितेंद्र वर्मा के प्रदेश मंत्री बनने पश्चात प्रथम पाटन आगमन पर 20 को होगा जोशीला स्वागत

पाटन: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा हाल ही में घोषित प्रदेश पदाधिकारियों की टीम में पहली बार पाटन विधानसभा क्षेत्र...

यादव महिला समाज ने झांकी, कलश यात्रा के साथ फोड़ी दही हांडी मटका । …देखे खास

*बेलौदी गांव का आठे तिहार, कोसरिया यादव महिला समाज ने धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी 🎉 | गांव की महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है