BRC भवन पाटन में स्काउट-गाइड पंजीयन शिविर का आयोजन…

पाटन में स्काउट-गाइड पंजीयन शिविर का आयोजन, सभी विद्यालयों को दल संचालन के लिए किया गया प्रेरित

पाटन-दुर्ग : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार बीआरसी भवन पाटन में स्काउट-गाइड पंजीयन एवं अंशदान जमा करने हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विकासखंड पाटन अंतर्गत सभी शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त स्कूलों को स्काउट-गाइड गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करना रहा।

इस पंजीयन शिविर का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग श्री अरविंद मिश्रा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पाटन श्री प्रदीप महिलांगे एवं भारत स्काउट्स एवं गाइड्स दुर्ग के जिला अध्यक्ष श्री अशोक देशमुख के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर की जानकारी देते हुए विकासखंड सचिव श्री ललित कुमार बिजौरा ने बताया कि सभी विद्यालयों से दल पंजीयन की सूची के साथ-साथ राज्य, जिला एवं विकासखंड स्तर पर निर्धारित अंशदान राशि की वसूली भी की गई।

 फेसबुक से जुड़े 

शिविर में विशेष रूप से जिला संगठन आयुक्त (DOC) श्री बालक दास राउत, जिला सचिव श्री आनंद राम बघेल, एवं श्री मोहनलाल साहू की उपस्थिति रही, जिन्होंने सक्रिय योगदान दिया। सभी स्काउट/गाइड प्रभारियों को अपने-अपने विद्यालयों में नियमित दल संचालन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

श्री बालक दास राउत एवं श्री ललित कुमार बिजौरा ने स्पष्ट किया कि जिन विद्यालयों द्वारा अभी तक पंजीयन अथवा अंशदान राशि जमा नहीं की गई है, वे 30 सितंबर तक विकासखंड या जिला स्तर पर जमा कर सकते हैं।

18 साल बाद पाटन में लौटी मीनाबजार की रौनक, योगेश निक्की भाले की पहल लाई रंग

* मीनाबजार से गुलजार हुआ पाटन, महिलाओं और युवाओं की उमड़ी भीड़... * अध्यक्ष की अभिनव सोच से पाटन में फिर सजा मीनाबजार, चारों ओर...

पाटन में मीना बाजार का हुआ शुभारंभ

* नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने किया पाटन नगर में मीना बाजार का हुआ शुभारंभ... * 6 जनवरी को पाटन रेस्ट हाउस के...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है