उप मुख्यमंत्री ने किया सरपंच का सम्मान, ग्राम बेलौदी स्वच्छता की ओर एक कदम आगे
जामगांव-आर (पाटन): आज 15 अगस्त 2025, को पाटन जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलौदी के सरपंच श्री हुकुमचंद निषाद को जिला प्रशासन द्वारा 79 वा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
आपको बतादें की सरपंच चुनाव के दौरान हुकुमचंद जी यह कहते हुए की, मुझे एक बार मौका दो, मै अपने ग्राम पंचायत का नाम रोशन करूंगा, और ग्रामीणों ने हुकुमचंद निषाद पर भरोसा जताया और उसे सरपंच पद से नवाजा। और जब से हुकुमचंद जी सरपंच का पदभार ग्रहण किया है. तब से ग्राम पंचायत के विकास और ग्रामीणों के हित के लिए लगातार कार्य कर रहा है. जिसके चलते आज उन्हें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उप मुख्यमंत्री के कर कमलों से सम्मान प्राप्त हुआ।
यह सम्मान उन्हें सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ और घर-घर कचरा एकत्रीकरण के लिए उनके सराहनीय कार्यों के लिए दिया गया है. वही सरल स्वभाव से पहचाने जाने वाले सरपंच श्री हुकुमचंद निषाद ने इस सम्मान के लिए कहा की “यह मेरा नहीं बल्कि मेरे ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों और मेरे गांव के हर व्यक्ति का सम्मान है।