अम्लेश्वर 07 फरवरी : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झीट में त्रिस्तरी पंचायत चुनाव को लेकर के सर गर्मी तेज हो गई है। नाम निर्देश वापसी होने के बाद। गांव में चौक चौराहा पर राजनीतिक चर्चा होने लगी है। सच्चाई, ईमानदार, योग्य और सुशील सरल छवि के व्यक्ति सरपंच बनाने रणनीति शुरू हो गई है।
ग्राम पंचायत झीट में राजेश्वर सिन्हा को सबसे उपयुक्त प्रत्याशी के रूप में देखा जा रहा है। जिसका ग्रामीणों के द्वारा भारी समर्थन किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार राजेश्वर सिन्हा बहुत ही सरल और शिक्षित व्यक्ति है साथ ही युवाओं का चाहता है युवा युवा वर्ग का सबसे ज्यादा समर्थन श्री सिन्हा को मिल रहा है। समर्थकों का कहना है चुनाव चिन्ह नारियल छाप मिला है भारी वोट के साथ विजय घोषित होगा।