पाटन : सरस्वती शिशु मंदिर तरीघाट मे अमर शहीदों को नमन करते हुए के 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया ध्वजारोहण अध्यक्ष शशीधर साहू,सचिव यशवंत साहू,कोषाध्यक्ष जयराम सिन्हा, सदस्य छगनलाल,देवनाथ,दुश्यंत, डोमेश,दिनेश निषाद,प्रधानाचार्य देवनारायण साहू,एवं आचार्य दीदी उपस्थित रहे।
तत्पश्चात गांव मे स्वतत्रता संग्राम सेनानीयो की मनमोहक झांकी बनाकर निकाली गई साथ ही तिरंगा ध्वज यात्रा निकाली गई। रैली मे सभी विद्यालय के छात्र छात्रा शामिल हुए ।फिर सभी एक जगह शासकीय स्कूल मे बच्चो का सांस्कृतिक लोकनृत्य, देशभक्ति गीत,भाषण, की मनमोहक प्रस्तुति दी अतिथि उद्बोधन हुआ इस अवसर पर ग्राम सरपंच श्रीमती चन्द्रिका साहू,उपसरपच प्रकाश गिर,समस्त पंचगण,सांसद प्रतिनिधी,विधायक प्रतिनिधी,सभी संस्था के संस्था प्रमुख,प्राचार्य, शाला विकास समिति अध्यक्ष गण,सदस्य गण,पूर्व सरपंच,जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी उपस्थित रहे आभार मिडिल स्कूल के प्रधानपाठिका ने की ।मंच संचालन देवनारायण साहू प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर तरीघाट व देवागन सर मिडिल स्कूल ने किया।प्रसाद वितरण कर कार्य क्रम की समापन की घोषणा की गई ।