बटरेल में भांचा श्रीराम जी का दरबार भव्य सजा हुआ है…राजेंद्र साहू
त्रि दिवसीय रामचरित मानसगान प्रतियोगिता में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि
जामगांव आर।दक्षिण पाटन के ग्राम बटरेल में त्रिदिवसीय रामचरित मानसगान प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री पाटन विधायक भूपेश बघेल के प्रतिनिधि राजेंद्र साहू पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग,अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री,भेष आठे जोन प्रभारी,होरीलाल साहू सरपंच गातापार,चंद्रभान साहू,सुधीर बंछोर समाजसेवी,ताराचंद साहू,यशवंत आठे,योगेंद्र साहू शामिल हुए।सभी अतिथियों ने रामदरबार में पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि शांति की कामना किए।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री साहू ने सिया रामचंद्र जी हम सबके कण कण में बसे है।माता कौशल्या के धाम में भांचा श्री रामचंद्र जी की पूजा हमेशा से होती है।आज युवा पीढ़ी ऐसे आयोजन में सहभागिता सुनिश्चित करने का शुभ अवसर मिला है।
ज़िप उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू ने बटरेल में हमेशा इस तरह के आयोजन में समरसता का भाव देखने को मिलता है।श्री रामचंद्र जी हम सबके आराध्य थे और आदि अनंत काल तक रहेंगे।
इस अवसर पर रेवा साहू, वामन हिरवानी,धनश्याम साहू,वाई एस साहू,कपूर साहू,प्रेमलाल साहू,जगदीश साहू,रूपेंद्र साहू,वेदसाहु,प्रह्लाद साहू,धनश्याम धीवर,सुप्रीम साहू,धनेश्वर मटियारा,रूपसिंह साहू,लोमेश कुमार, टेमन सपहा,हिरेंद्र साहू,मुकेश विश्वकर्मा,महेंद्र साहू,किशन,सूरज,देवव्रत,कमल,हेमंत,किशोर,डीगेश,किशोर,लिकेश,सत्येंद्र,
मोनेद्र,प्रकाश,रमेश,मिलाप ठाकुर,राजेश हिरवानी, डॉमेश्वर आदिल,आयोजक समिति सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।